अब सस्ते में खरीद सकेंगे MG कंपनी की कार, सेकंड हैंड कारों के बिजनेस में पैर जमाएगी कंपनी

By रजनीश | Updated: August 26, 2020 11:42 IST2020-08-26T11:42:40+5:302020-08-26T11:42:40+5:30

कार निर्माता कंपनी एमजी अब सेकंड हैंड कार के बाजार में भी उतरने की पूरी तैयारी में है। मर्सिडीज, मारुति, महिंद्रा जैसी कंपनियां पहले से ही अपनी ही कंपनी की यूज्ड कारों का बिजनेस कर रही हैं।

MG Reassure program launched Buy a used certified MG Hector with these unbelievable offers | अब सस्ते में खरीद सकेंगे MG कंपनी की कार, सेकंड हैंड कारों के बिजनेस में पैर जमाएगी कंपनी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएमजी मोटर का कहना है कि डीलरशिप पर खरीदारों को बेहतर कीमत मिलेगी।सेकंड हैंड कार को 160 पैरामीटर पर चेक किया जाएगा।

कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया अब यूज्ड यानी सेकंड हैंड कारों का भी बिजनेस करेगी। कंपनी ने ये फैसला कोरोना दौरान में हुए नुकसान की भरपाई के लिए लिया है। सेकंड हैंड कारों के बाजार में एंट्री के साथ कंपनी ने सर्टिफाइड पुरानी कारों की बिक्री का काम शुरू किया है। इसका नाम एमजी रीएश्योर (MG Reassure) रखा गया है। 

एमजी मोटर का कहना है कि डीलरशिप पर खरीदारों को बेहतर कीमत मिलेगी। कंपनी का कहना है कि सेकंड हैंड कारों की कीमत का आकलन क्वालिटी चेक के जरिए किया जाएगा। सेकंड हैंड कार को 160 पैरामीटर पर चेक किया जाएगा। इन कारों की पुन: बिक्री से पहले कंपनी उनमें जरूरी रिपेयरिंग का काम भी करेगी। 

एमजी मोटर ने बयान में कहा है कि एमजी कारों के मालिक अपनी कारों को आसानी से बेच सकेंगे। ग्राहकों को पुरानी कार के बदले कंपनी की नई कार खरीदने के लिए कोई बाध्यता नहीं होगी। 

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) गौरव गुप्ता ने कहा, "एमजी रीएश्योर कार्यक्रम के जरिए हम एमजी कारों के ग्राहकों को उनके वाहन की बिक्री पर सर्वश्रेष्ठ कीमत उपलब्ध कराएंगे। 

फिलहाल भारतीय बाजार में एमजी की हेक्टर, हेक्टर प्लस और जेडएस इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं। आने वाले त्योहारी सीजन में कंपनी नई एसयूवी ग्लोस्टर लॉन्च करने की तैयारी में है। 

Web Title: MG Reassure program launched Buy a used certified MG Hector with these unbelievable offers

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे