एमजी मोटर इंडिया में लॉन्च करेगी बिजली से चलने वाले एसयूवी, ये है खासियत

By भाषा | Published: March 11, 2019 06:59 PM2019-03-11T18:59:19+5:302019-03-11T18:59:19+5:30

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस साल चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेंगे। इसे पूरे देश के कुछ चुनिंदा शहरों में पेश किया जाएगा।’’

MG MOTOR to Launch Electric power suv in India | एमजी मोटर इंडिया में लॉन्च करेगी बिजली से चलने वाले एसयूवी, ये है खासियत

एमजी मोटर इंडिया में लॉन्च करेगी बिजली से चलने वाले एसयूवी, ये है खासियत

चीन की एसएआईसी मोटर कार्प की पूर्ण अनुषंगी एमजी मोटर इंडिया की बाजार में जल्द पेश की जाने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में पेश करने की योजना है। शुरू में इसे देश के कुछ चुनिंदा शहरों में पेश करने की योजना है। एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को यह कहा।

कंपनी की अगले नौ महीनों में अपने दो मॉडल-हेक्टर एसयूवी तथा पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक एसयूवी...पेश करने की योजना है। कंपनी ने कहा है कि उसके वाहन ‘ओवर द एयर’ (ओटीए) ऐप से लैस होंगे। उसका दावा है कि यह भारत में ओटीए का पहला प्रयोग होगा।

इस प्रौद्योगिकी से युक्त वाहनों में कंपनियां अपनी परिचालन प्रणाली को अद्यतन कर सकती हैं। इससे वाहनों को नया रूप देने में मदद मिलती है। ओटीए ट्रांसमिशन और एप्लीकेशन संबंधित सूचना वायरलेस संचार प्रणाली पर प्राप्त करने का एक मानक ऐप है।

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस साल चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेंगे। इसे पूरे देश के कुछ चुनिंदा शहरों में पेश किया जाएगा।’’

उन्होंने शहरों के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि एक बार चार्ज करने पर वाहन 250 किलोमीटर तक जा सकेंगे। गुप्ता ने कहा टेसला के अलावा एमजी मोटर एकमात्र कंपनी है जिसके पास ओटीए प्रौद्योगिकी है।एमजी मोटर की 2019 से भारत में हर साल एक नया उत्पाद पेश करने की योजना है।

Web Title: MG MOTOR to Launch Electric power suv in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे