MG और KIA को टक्कर देने आ रही है यह नई कार कंपनी, जानें क्या है खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 29, 2019 02:54 PM2019-12-29T14:54:35+5:302019-12-29T14:54:35+5:30

Haima के पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं जिसमें सेडान, हैचबैक और MPV कैटेगरी की कई गाड़ियां हैं। इस कंपनी के आने से एमजी और किया को टक्कर मिलेगी।

mg motor and kia rival haima automobile in india auto expo 2020 | MG और KIA को टक्कर देने आ रही है यह नई कार कंपनी, जानें क्या है खासियत

प्रतीकात्मक फोटो

HighlightsHaima कंपनी बर्ड इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी के साथ बाजार में आ सकती है।Haima की खासियत चीन में इसकी इलेक्ट्रिक कार बनाने का कारखाना भी है।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नई कार निर्माता कंपनियां मॉरिस गैराज (MG) और किया (KIA) के बाद अब एक और कंपनी एंट्री मारने की तैयारी में है। कंपनी का नाम फर्स्ट ऑटोमोबाइल वर्क्स (FAW) की हाइमा (Haima) ऑटोमोबाइल जो फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में अपनी कारों को शोकेस भी करेगी। कंपनी ने इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि भी की है।

Haima की खासियत चीन में इसकी इलेक्ट्रिक कार बनाने का कारखाना भी है। अपनी फैक्ट्री में ये कंपनी हर साल 1.5 लाख इलेक्ट्रिक कार बनाने की क्षमता रखती है। हालांकि कंपनी की तरफ से भारत में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यह कंपनी बर्ड इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी के साथ बाजार में आ सकती है। बर्ड ग्रुप BMW के साथ भारत में मिनी कारों की बिक्री करती है। इसके अलावा Haima बिक्री की अन्य रणनीति के लिए केंद्र के अलावा अन्य राज्य सरकारों और अन्य मैन्युफैक्चर्स से बातचीत कर रही है। 

Haima के पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं जिसमें सेडान, हैचबैक और MPV कैटेगरी की कई गाड़ियां हैं। इस कंपनी के आने से एमजी और किया को टक्कर मिलेगी। अभी एमजी और किया की मुख्यत: भारत में एक-एक कार ही हैं जो मिड साइज वाली एसयूवी हैं।

Web Title: mg motor and kia rival haima automobile in india auto expo 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Carकार