Maruti Suzuki चला रही है #PehniKya कैंपेन, जानें क्या है खास

By सुवासित दत्त | Published: January 29, 2018 05:31 PM2018-01-29T17:31:20+5:302018-01-29T17:37:15+5:30

सड़क और परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में सीट-बेल्ट ना पहनने की वजह से साल 2016 में कुल 5,638 लोगों की मौत हुई थी।

Maruti Suzuki Urges All Car Occupants to Wear Seat belt | Maruti Suzuki चला रही है #PehniKya कैंपेन, जानें क्या है खास

Maruti Suzuki चला रही है #PehniKya कैंपेन, जानें क्या है खास

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki इन दिनों #PehniKya कैंपेन चला रही है। इसके लिए कंपनी अलग अलग माध्यमों और सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को सीट-बेल्ट पहनने के लिए जागरुक कर रही है। इस कैंपेन के तहत देश के 17 अलग अलग बड़े शहरों में एक सर्वे भी किया गया और ये जानने की कोशिश की इन शहरों में लोग सीट-बेल्ट पहनने को लेकर क्या राय रखते हैं।

पढ़ें: इस नए इंतजाम के बाद पुलिस रहे ना रहे, रेड लाइट तोड़ना पड़ेगा महंगा

इस रिसर्च में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस रिसर्च में पाया गया है कि सिर्फ 25 फीसदी ड्राइवर ही हर रोज़ सीट-बेल्ट पहनते हैं। देश के छोटे शहरों में सीट-बेल्ट पहनने को लेकर गंभीरता कम देखी गई है। इस सर्वे में ये भी खुलासा हुआ है कि कई लोग सीट-बेल्ट का इस्तेमाल इसलिए नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि सीट-बेल्ट लगाने से उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। वहीं, कुछ लोगों का ये मानना है कि उनके दोस्त या परिवार के लोग सीट-बेल्ट नहीं पहने इसलिए वो भी सीट-बेल्ट नहीं पहनेंगे।

सड़क और परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में सीट-बेल्ट ना पहनने की वजह से साल 2016 में कुल 5,638 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइसेशन (WHO) के मुताबिक सीट-बेल्ट पहनने से सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को 45-60 फीसदी तक कम किया जा सकता है।

पढ़ें: Maruti और दिल्ली सरकार मिलकर तैयार करेगी ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक

Maruti Suzuki इस दिशा में लंबे वक्त से काम कर रही है और अलग अलग माध्यमों से लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है। #PehniKya कैंपेन के ज़रिए भी कंपनी टेलिविजन, रेडियो और डिजिटल माध्यमों से लोगों को सीट-बेल्ट पहनने के लिए जागरुक कर रही है।

Web Title: Maruti Suzuki Urges All Car Occupants to Wear Seat belt

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे