मई 2018 में Maruti Suzuki की बिक्री ने फिर पकड़ी रफ्तार, हुआ 26 फीसदी का फायदा

By सुवासित दत्त | Updated: June 2, 2018 11:57 IST2018-06-02T11:57:55+5:302018-06-02T11:57:55+5:30

कुछ सेगमेंट्स ऐसे भी हैं जिनमें कंपनी को थोड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। इनमें छोटी हैचबैक कारें शामिल हैं।

Maruti Suzuki Sales Up By 26 Per Cent In May 2018 | मई 2018 में Maruti Suzuki की बिक्री ने फिर पकड़ी रफ्तार, हुआ 26 फीसदी का फायदा

मई 2018 में Maruti Suzuki की बिक्री ने फिर पकड़ी रफ्तार, हुआ 26 फीसदी का फायदा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मई 2018 में कंपनी की बिक्री ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है और मई 2017 के मुकाबले इस महीने में  Maruti Suzuki की बिक्री में 26 फीसदी का फायदा दर्ज हुआ है। मई 2017 में ये आंकड़ा 25.9 फीसदी था। बिक्री में आए इस उछाल का पूरा श्रेय Maruti Suzuki Celerio, Ignis, Baleno, DZire और कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुई नई Maruti Suzuki Swift को जाता है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza जैसी यूटिलिटी कारों ने भी पिछले साल के मुकाबले 13.4 फीसदी का उछाल दर्ज किया है। कंपनी के वैन सेगमेंट की बिक्री में भी इस महीने अप्रत्याशित उछाल देखने को मिला है। Maruti Suzuki Eeco और Omni की बिक्री में जबरदस्त 32.7 फीसदी का उछाल आया है और इस महीने 16,717 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, मई 2018 में Maruti Suzuki Super Carry के कुल 1703 यूनिट बिके।

लेकिन, कुछ सेगमेंट्स ऐसे भी हैं जिनमें कंपनी को थोड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। इनमें छोटी हैचबैक कारें शामिल हैं। छोटी हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की बिक्री में 3.1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।मई 2017 के मुकाबले इस साल  Maruti Suzuki Alto और WagonR की बिक्री में थोड़ी गिरावट हुई है। इसके अलावा कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की Maruti Suzuki Ciaz की बिक्री में भी 14.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मई 2018 में Maruti Suzuki Ciaz के कुल 4024 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Web Title: Maruti Suzuki Sales Up By 26 Per Cent In May 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे