मारुति सुजुकी की हाल ही में लॉन्च हुई कार एस प्रेसो (S-Presso) ने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार में जगह बनाई। खास बात ये है कि इस कार ने लॉन्च होने महीने भर के भीतर ही इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। कंपनी ने अक्टूबर महीने में 10,634 कारों की बिक्री कर ली।
मारुति एस प्रेसो में 1.0 लीटर का K10 इंजन लगा हुआ है। यह इंजन BS-6 एमिशन नॉर्म्स पर आधारित है। मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग-सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि भारतीय खरीददारों का साफ संकेत है कि वो एंट्री लेवल में भी फीचर से लैस, सुरक्षित और आरामदायक कार पसंद करते हैं।
एस प्रेसो एंट्री लेवल सेगमेंट में भी लोगों की जरूरत को पूरा करती है और ग्राहकों को अनोखा अनुभव प्रदान करती है। लोगों ने एस प्रेसो पर जो विश्वास दिखाया उससे हम उत्साहित हैं।
एस प्रेसो एंट्री लेवल सेगमेंट की पहली कार है जिसमें स्टीयरिंग में ऑडियो और वॉइस कंट्रोल फीचर दिया गया है। कार में एंड्राएड और एपल कार प्ले फीचर दिया गया है।
यह कार मैन्युअल और ऑटो गियर शिफ्ट फीचर के साथ आती है। कार फ्यूल एफीशियंट भी है। ऑटो गियर शिफ्ट के साथ आने वाली VXI+ गियर शिफ्ट सहित एस प्रेसो कार चार वैरियंट के साथ आती है। यह कार 6 रंग के साथ आती है।
यह कार सुजुकी के 5वें जेनरेशन के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनी है। फ्रंटल ऑफसेट क्रैश सहित एस प्रेसो कार लेटेस्ट इंडियन सेफ्टी रेगुलेशन के मानकों को पूरा करती है।