Maruti Suzuki Omni का सफर खत्म, कंपनी जल्द बंद करेगी प्रोडक्शन

By सुवासित दत्त | Published: October 27, 2018 11:40 AM2018-10-27T11:40:48+5:302018-10-27T11:40:48+5:30

Maruti Suzuki Omni में 796 सीसी, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 35 बीएचपी का पावर और 59Nm का टॉर्क देता है।

Maruti Suzuki Omni To Bid Farewell To India | Maruti Suzuki Omni का सफर खत्म, कंपनी जल्द बंद करेगी प्रोडक्शन

Maruti Suzuki Omni का सफर खत्म, कंपनी जल्द बंद करेगी प्रोडक्शन

मारुति सुजुकी की मशहूर मिनी वैन Omni का सफर जल्द खत्म होने वाला है। Maruti Suzuki Omni अपने जमाने की सबसे मशहूर और खासा पसंद की जाने वाली कारों में शुमार थी। लेकिन, अब कंपनी ने Maruti Suzuki Omni को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक अक्टूबर 2020 में Maruti Suzuki Omni का प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

देश में नए सेफ्टी स्टैंडर्ड 1 अक्टूबर, 2020 से लागू हो जाएंगे। ऐसे में मारुति सुजुकी की Eeco और Alto 800 जैसी कारों को भी बंद करना पड़ सकता है। लेकिन, कंपनी इन कारों में नए सेफ्टी नियमों के तहत बदलावों पर तेज़ी से काम कर रही है। दरअसल, Maruti Suzuki Omni और Maruti Suzuki Eeco को जिस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है वो पुराना हो चुका है और नए सेफ्टी नियमों पर खरा नहीं उतरता।

Maruti Suzuki Omni को सबसे पहले साल 1984 में लॉन्च किया गया था। Maruti Suzuki 800 के बाद Maruti Suzuki Omni कंपनी की भारत में दूसरी कार थी। Maruti Suzuki Omni के साथ भी लोगों की की यादें जुड़ी हुई हैं। Maruti Suzuki Omni अपने जमाने की सबसे स्टाइलिश कारों में से एक थी। ये कार दो कैटगरी में उतारा गया था जिसमें एक फैमिली वर्जन तो दूसरा कार्गो वर्जन था।

Maruti Suzuki Omni में 796 सीसी, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 35 बीएचपी का पावर और 59Nm का टॉर्क देता है। ये कार 10 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। ये कार सिटी में 13-14 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 16-17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Web Title: Maruti Suzuki Omni To Bid Farewell To India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे