Maruti Suzuki की कार हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत
By भाषा | Updated: January 10, 2019 16:03 IST2019-01-10T16:03:10+5:302019-01-10T16:03:10+5:30
कंपनी के अधिकांश मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की गयी है लेकिन हाल ही में पेश एर्टिगा के नये संस्करण की कीमत अपरिवर्तित रखी गयी है।

Maruti Suzuki की कार हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत
नई दिल्ली, 10 जनवरी।मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने वस्तुओं की कीमतें बढ़ने तथा विदेशी मुद्रा विनिमय दरों के असर को दूर करने के लिये चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 10 हजार रुपये तक की वृद्धि करने की घोषणा की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘विभिन्न श्रेणियों एवं मॉडलों की कीमतों में 10 हजार रुपये तक की वृद्धि की गयी है।’’
Maruti Suzuki के अधिकांश मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की गयी है लेकिन हाल ही में पेश एर्टिगा के नये संस्करण की कीमत अपरिवर्तित रखी गयी है।
कंपनी ने दिसंबर में कहा था कि वह जनवरी में वाहनों के दाम बढ़ाएगी। हालांकि तब उसने यह नहीं बताया था कि यह वृद्धि कितनी होगी।
मारुति के अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और इसुजु मोटर्स इंडिया ने भी जनवरी में कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की है।