ग्राहकों को पसंद आ रही है Maruti Suzuki की CNG कार, ये है सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल  

By भाषा | Updated: December 10, 2018 15:52 IST2018-12-10T15:52:10+5:302018-12-10T15:52:10+5:30

कंपनी फिलहाल अपने सात मॉडलों में कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) विकल्प की पेशकश करती है। इन मॉडलों में आल्टो 800, आल्टो के 10, वैगन आर और सेलेरियो शामिल हैं।

Maruti Suzuki CNG car Increase sales, Wagon R is the best-selling model | ग्राहकों को पसंद आ रही है Maruti Suzuki की CNG कार, ये है सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल  

ग्राहकों को पसंद आ रही है Maruti Suzuki की CNG कार, ये है सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल  

वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के सीएनजी मॉडलों की बिक्री का आंकड़ा देशभर में कुल मिलाकर पांच लाख इकाइयों को पार कर गया है।

कंपनी फिलहाल अपने सात मॉडलों में कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) विकल्प की पेशकश करती है। इन मॉडलों में आल्टो 800, आल्टो के 10, वैगन आर और सेलेरियो शामिल हैं। मारुति के सीएनजी पोर्टफोलियो में वैगन आर सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है।

मारुति ने 2010 में कारखाने में फिटेड सीएनजी मॉडल की पहली खेप उतारी थी।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केनिचि आयुकावा ने कहा कि कम लागत का स्वामित्व सीएनजी के पर्यावरणनुकूल ईंधन विकल्प के साथ आता है। सरकार देश में तेजी से सीएनजी का विस्तार करने की मंशा रखती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस पर्यावरणनुकूल विकल्प का इस्तेमाल करें।’’

मारुति के फैक्टरी फिटेड सीएनजी मॉडल दिल्ली एनसीआर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडि़शा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में लोकप्रिय हैं। वर्ष 2018-19 में कंपनी के सीएनजी मॉडलों की पहुंच 26 नए शहरों में हो गई है। इस तरह देश के 150 शहरों में कंपनी के सीएनजी मॉडल उपलब्ध हैं।

Web Title: Maruti Suzuki CNG car Increase sales, Wagon R is the best-selling model

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे