वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम सेडान बनी Maruti Suzuki Ciaz
By सुवासित दत्त | Updated: October 10, 2018 16:30 IST2018-10-10T16:30:07+5:302018-10-10T16:30:07+5:30
Maruti Suzuki Ciaz को सबसे पहले साल 2014 में लॉन्च किया गया था।

वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम सेडान बनी Maruti Suzuki Ciaz
भारतीय बाज़ार में सी-सेगमेंट सेडान सेगमेंट में मुकाबला काफी जबरदस्त है। लेकिन, वित्त वर्ष 2018-2019 की पहली छमाही की बिक्री पर नज़र डालें तो इस रेस में Maruti Suzuki Ciaz ने अपने सेगमेंट में सबको पीछे छोड़ दिया है। Maruti Suzuki Ciaz का अपने सेगमेंट के 28.8 फीसदी हिस्से पर कब्ज़ा है। कार का मुकाबला Hyundai Verna, Honda City, Toyota Yaris, Volkswagen Vento और Skoda Rapid से है।
Maruti Suzuki Ciaz के फेसलिफ्ट मॉडल को इसी साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के पहले महीने में ही इस कार को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी। Maruti Suzuki Ciaz की सफलता पर कंपनी के सीनियर एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर.एस. कल्सी ने कहा, 'मारुति सुजुकी सियाज को मिल रही बुकिंग से हमें काफी खुशी हो रही है। ये कार परफॉर्मेंस, बोल्ड लुक्स, एलीट इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स का कंप्लीट पैकेज है। इस वित्त वर्ष में इस कार के 24,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं। हम इसके लिए अपने ग्राहकों के शुक्रगुज़ार हैं।'
पिछले 6 महीने से हर महीने Maruti Suzuki Ciaz की औसतन 4,000 यूनिट की बिक्री हो रही है। इस कार को सबसे नज़दीकी टक्कर Hyundai Verna से मिल रही है जिसके हर महीने करीब 3600 यूनिट्स बिक रहे हैं। इसके बाद Honda City का नंबर आता है जिसकी हर महीने करीब 3,000 यूनिट्स की बिक्री हो रही है।
Maruti Suzuki Ciaz को सबसे पहले साल 2014 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक कंपनी इस कार के 2,34,000 यूनिट्स बेच चुकी है। Maruti Suzuki Ciaz की बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप NEXA के ज़रिए की जाती है।