मारुति सुजुकी की कौन सी कार कितनी बिकी, देखें लिस्ट, पहले नंबर पर स्विफ्ट, दूसरे पर...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 5, 2019 12:10 PM2019-12-05T12:10:59+5:302019-12-05T12:10:59+5:30

कार कंपनियों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अक्टूबर के त्योहारी सीजन के बाद एक बार फिर ऑटो सेक्टर की हालत पतली हो रही है।

Maruti Suzuki car November 2019 Sales Analysis Swift Alto XL6 Ciaz | मारुति सुजुकी की कौन सी कार कितनी बिकी, देखें लिस्ट, पहले नंबर पर स्विफ्ट, दूसरे पर...

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनियों के ऊपर बीएस-6 को लेकर भी दबाव है जिसके चलते कंपनियां जल्द से जल्द पुराने स्टॉक को खत्म करने में लगी हुई हैं।मारुति सुजुकी ने हाल ही में घोषणा किया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत के चलते जनवरी से वह कारों की कीमत भी बढ़ा देगी।

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नवंबर 2019 में कुल 1,39,133 गाड़ियों की बिक्री की जबकि पिछले साल 2018 के नवंबर में कुल 1,43,890 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की बिक्री में 3.3 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। गाड़ियों की बिक्री में गिरावट को छोड़ दें तो मारुति की स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से है।

अन्य कंपनियों से तुलना न करते हुये सिर्फ मारुति की कारों को देखें तो कौन सी कार बिक्री के मामले में किस नंबर पर है। इस मामले में 18,047 गाड़ियों की बिक्री के साथ बलेनो दूसरे नंबर पर है। 

तीसरे नंबर पर डिजायर है। इस लिस्ट में ऑल्टो चौथे नंबर पर है जबकि इसकी बिक्री में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 19 परसेंट की गिरावट है।

हालांकि अधिकतर कंपनियों की कारों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। हालांकि इनमें किया मोटर्स की गिनती नहीं होती क्योंकि उसको अपनी पहली कार सल्टॉस को लॉन्च किये हुये एक साल नहीं हुये हैं। तो हम आपको एक लिस्ट के जरिये मारुति की कारों की बिक्री दिखाते हैं-

क्रम संख्याकार का मॉडलयूनिट बिक्री (नवंबर 2019)
1स्विफ्ट 19,314
2बलेनो18,047
3डिजायर17,659
4ऑल्टो15,086
5वैगन आर14,650
6विटारा ब्रेजा12,033
7एस-प्रेसो11,220
8अर्टिगा7,537
9सेलेरियो6,651
10XL62,195
11इग्निश1,692
12सियाज1,448
13एस-क्रॉस1,439

Web Title: Maruti Suzuki car November 2019 Sales Analysis Swift Alto XL6 Ciaz

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे