लॉकडाउन में जब कई कंपनियों की नहीं बिकीं एक भी कार, इस ट्रैक्टर की हुई जमकर बिक्री

By रजनीश | Published: May 4, 2020 02:49 PM2020-05-04T14:49:54+5:302020-05-04T14:50:17+5:30

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड में फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से व्यापार प्रभावित हुआ है लेकिन डीलर कुछ दिनों के लिए आंशिक रूप से खुले थे। 

Mahindra sells record number of tractors when passenger car sales were zero | लॉकडाउन में जब कई कंपनियों की नहीं बिकीं एक भी कार, इस ट्रैक्टर की हुई जमकर बिक्री

प्रतीकात्मक फोटो

Highlights साल 2019 के अप्रैल महीने में महिंद्रा ने कुल 28,552 यूनिट ट्रैक्टर की बिक्री की थी।साल 2020 के अप्रैल में कुल बिके 4,772 यूनिट ट्रैक्टर में 4,716 ट्रैक्टर की सेल घरेलू बाजार में हुई है, जबकि 56 यूनिट ट्रैक्टर एक्सपोर्ट किए गए हैं।

कोरोना वायरस के चलते कई अन्य उद्योगों सहित ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी पूरी तरह से ब्रेक लग गया। कई वाहन निर्माता कंपनियों के अप्रैल में वाहनों की बिक्री शून्य रही। वहीं महिंद्रा ने घोषणा की है कि उसके फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (FES) ने अप्रैल महीने में कुल 4,772 यूनिट ट्रैक्टर की बिक्री की है।

हालांकि साल 2019 के अप्रैल महीने में महिंद्रा ने कुल 28,552 यूनिट ट्रैक्टर की बिक्री की थी। महिंद्रा के अप्रैल में कुल बिके 4,772 यूनिट ट्रैक्टर में 4,716 ट्रैक्टर की सेल घरेलू बाजार में हुई है, जबकि 56 यूनिट ट्रैक्टर एक्सपोर्ट किए गए हैं। हालांकि, पिछले साल अप्रैल की तुलना में अप्रैल 2020 में महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की बिक्री में भारी गिरावट हुई है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड में फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से व्यापार प्रभावित हुआ है लेकिन डीलर कुछ दिनों के लिए आंशिक रूप से खुले थे। 

उन्होंने कहा, 'अच्छे रबी उत्पादन, सरकार द्वारा खरीद केंद्र खोलने, फसल की अच्छी कीमतों के संकेत और जलाशय के स्तर समेत कई सकारात्मक कारण हैं, जिनके चलते ट्रैक्टर की डिमांड रही। हालांकि आगे के सुधार की गुंजाइश इस बात पर निर्भर करेगी की चीजें पूरी तरह से कब तक सामान्य होती हैं।

ट्रैक्टर्स की बिक्री में गिरावट
इस साल अप्रैल की कुल बिक्री में 83.3 पर्सेंट की गिरावट हुई है। इस साल अप्रैल में महिंद्रा के टैक्टर के एक्सपोर्ट में 94.7 पर्सेंट की गिरावट हुई है। अप्रैल 2019 में कंपनी ने 1,057 ट्रैक्टर एक्सपोर्ट किए थे।

कोरोना वायरस के चलते अप्रैल में ऑटोमोबाइल कंपनियों का प्रॉडक्शन और रिटेल बंद रहा। मारुति सुजुकी, एमजी मोटर्स, महिंद्रा से लेकर ह्यूंदै समेत कई  कंपनियों ने अप्रैल में ना तो वाहनों का प्रॉडक्शन किया और ना ही भारतीय बाजार में इनके एक भी वाहन की बिक्री हुई।

Web Title: Mahindra sells record number of tractors when passenger car sales were zero

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे