Mahindra Marazzo को मिल रही है जबरदस्त बुकिंग, डिलिवरी के लिए करना पड़ेगा 6 हफ्तों तक का इंतज़ार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 24, 2018 11:49 IST2018-09-24T11:49:10+5:302018-09-24T11:49:10+5:30

Mahindra Marazzo में नया 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

Mahindra Marazzo Waiting Period Goes Up To 6 Weeks | Mahindra Marazzo को मिल रही है जबरदस्त बुकिंग, डिलिवरी के लिए करना पड़ेगा 6 हफ्तों तक का इंतज़ार

Mahindra Marazzo को मिल रही है जबरदस्त बुकिंग, डिलिवरी के लिए करना पड़ेगा 6 हफ्तों तक का इंतज़ार

हाल ही में लॉन्च हुई Mahindra Marazzo को ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। Mahindra Marazzo को कुछ हफ्तों पहले ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपये से लेकर 13.90 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

Mahindra Marazzo का डिजाइन शार्क से प्रेरित है और इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें लगा इंजन भी काफी दमदार है। Mahindra Marazzo को जबरदस्त बुकिंग भी मिल रही है। देश के कुछ शहरों में इस कार का वेटिंग टाइम 6 हफ्तों तक का हो गया है। वहीं, चंडीगढ़ में Mahindra Marazzo की डिलिवरी के लिए ग्राहकों को 3 हफ्ते तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। सबसे ज्यादा बुकिंग Mahindra Marazzo के M8 वेरिएंट को मिल रही है।

Mahindra Marazzo में नया 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये इंजन 121 बीएचपी का पावर और 300Nm का टॉर्क देता है। Mahindra Marazzo को इंडस्ट्री-फर्स्ट 'सराउंड कूल टेक्नोलॉजी' से लैस किया गया है। इसके अलावा कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर रैप्ड सीट, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।

Web Title: Mahindra Marazzo Waiting Period Goes Up To 6 Weeks

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे