बिना पेट्रोल व डीजल के भी 130 किलोमीटर तक का माइलेज देगा ये ऑटो, जानिए कीमत व खासियत  

By धीरज पाल | Published: November 18, 2018 01:58 PM2018-11-18T13:58:26+5:302018-11-18T13:59:09+5:30

कंपनी का दावा है कि यह ऑटो एक बार चार्ज करने पर 130 किलोमीटर दूरी तक चलेगा। यह ऑटो 3:50 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।

Mahindra & Mahindra launched india first electric auto treo mileage know price, specification | बिना पेट्रोल व डीजल के भी 130 किलोमीटर तक का माइलेज देगा ये ऑटो, जानिए कीमत व खासियत  

बिना पेट्रोल व डीजल के भी 130 किलोमीटर तक का माइलेज देगा ये ऑटो, जानिए कीमत व खासियत  

पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों को मद्देनजर रखते हुए लोग इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की ओर भाग रहे हैं। भारतीय बाजार में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रानिक गाड़ियां उतार दी है। ऐसे में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपना और देश का पहला इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह देश की पहली कंपनी होगी जो बैटरी से चलने वाली आटो लॉन्च की है। इसका नाम ट्रियो दिया गया है।

बेंगलुरु में इस ऑटो की एक्स-शोरूम प्राइस 1.36 लाख रुपए तय की गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में इस ऑटो का कॉन्सेप्ट दिखाया था। कंपनी का दावा है कि यह ऑटो एक बार चार्ज करने पर 130 किलोमीटर दूरी तक चलेगा। यह ऑटो 3:50 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।कुल मिलाकर इसकी रनिंग कोस्ट 50 पैसे प्रति किलोमीटर होगी। इसके अलावा यह ऑटो पूरी तरह से पॉल्यूशन फ्री है।

वहीं, कार निर्माता कंपनी uniti ने अपनी पहली फुली यानी शत प्रतिशत इलेक्ट्रिक कार को ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था। कंपनी के मुताबिक इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर यानी करीब 100 मील है। कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि यह 0-80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार महज 3.5 सेंकड में ही पकड़ सकती है। वहीं यह हाइवे पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भी दौड़ सकती है।

Web Title: Mahindra & Mahindra launched india first electric auto treo mileage know price, specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे