Lithium-ion से लैस Okinawa Praise स्कूटर सितंबर में होगा लॉन्च

By सुवासित दत्त | Updated: June 27, 2018 13:49 IST2018-06-27T13:49:29+5:302018-06-27T13:49:29+5:30

Okinawa Praise स्कूटर एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप, डिजिटल इंसट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड सेंसर, कीलेस एंट्री, एंटी थेफ्ट सेंसर, यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Lithium-ion Powered Okinawa Praise Coming In September 2018 | Lithium-ion से लैस Okinawa Praise स्कूटर सितंबर में होगा लॉन्च

Lithium-ion से लैस Okinawa Praise स्कूटर सितंबर में होगा लॉन्च

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Okinawa सितंबर 2018 में Lithium-ion से लैस Okinawa Praise स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर के लॉन्च की तारीख को फाइनल नहीं किया है लेकिन, सितंबर 2018 में इसके लॉन्च होने के पूरे आसार हैं। इस स्कूटर में Lithium-ion बैटरी लगा होगा जिसे आसानी से बदला जा सकेगा। कंपनी ने इन बैटरियों को पिछले साल Okinawa Praise e-Scooter की लॉन्चिंग के वक्त पहली बार दिखाया था।

देश का सबसे तेज़ चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa Praise लॉन्च, जानें कीमत

फिलहाल, बाज़ार में मौजूद lead-acid बैटरी के जैसे ही Lithium-ion भी 72V/45 Ah यूनिट है और ये  3.34 bhp का पावर और 40Nm का टॉर्क देता है। इन दोनो बैटरियों में अंतर ये है कि पुरानी lead-acid बैटरी के मुकाबले Lithium-ion बैटरी जल्दी चार्ज होता है। नई Lithium-ion बैटरी 45 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है। इसके अलावा lead-acid के मुकाबले Lithium-ion हल्का और छोटा है जिसे आसानी से बदला जा सकता है। ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 170-200 km चल सकता है।

Okinawa Praise स्कूटर एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप, डिजिटल इंसट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड सेंसर, कीलेस एंट्री, एंटी थेफ्ट सेंसर, यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर को इलेक्ट्रॉनिक असिस्ट ब्रेक सिस्टम से भी लैस किया गया है।

Web Title: Lithium-ion Powered Okinawa Praise Coming In September 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे