महंगी हो गई Kia Seltos, इस कार को पछाड़ बिक्री में टॉप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2019 10:55 AM2019-11-29T10:55:26+5:302019-11-29T10:55:26+5:30

किया की सेल्टॉस के आने से पहले तक ह्युंडई की क्रेटा इस कैटेगरी में बिक्री के मामले में टॉप पर थी। लेकिन सेल्टॉस की बिक्री का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कार के मॉडल और शहर के हिसाब से इस कार को खरीदने के लिये 2 महीने से ज्यादा की वेटिंग चल रही है।

kia seltos petrol diesel prices will increase from 1st january | महंगी हो गई Kia Seltos, इस कार को पछाड़ बिक्री में टॉप

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकिया मोटर्स की सेल्टॉस जब लॉन्च हुई थी तब इसकी शुरुआती कीमत थी 9.69 लाख रुपये।सेल्टॉस की लॉन्चिंग से पहले क्रेटा अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी।

किया मोटर्स की बेहतरीन बिक्री वाली कार सेल्टॉस (Seltos) उन कारों में से एक है जिसने ऑटो में मंदी के दौरान भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब कंपनी इस कार की कीमत बढ़ाने जा रही है। कीमत में वृद्धि सेल्टॉस के सभी मॉडल्स में होगी। यह बढ़ी हुई कीमत 31 दिसंबर के बाद डिलिवर होने वाली सभी कार पर लागू होगी।

यह नियम उन ग्राहकों पर भी लागू होगा जिन्होंने सेल्टॉस की बुकिंग पहले से ही करा रखी है। कार की बढ़ी हुई कीमत देने से वो ग्राहक बच सकते हैं जिनको 31 दिसंबर से पहले कार डिलिवर कर दी जाएगी। इसके बाद कार डिलिवरी पाने वालों को बढ़ी हुई कीमत चुकानी होगी।

किया मोटर्स की सेल्टॉस जब लॉन्च हुई थी तब इसकी शुरुआती कीमत थी 9.69 लाख रुपये। लॉन्च होने के बाद से इस कार ने बाजार में पहले से पैर जामाए कई अन्य कारों को पीछे छोड़ते हुये मिड साइज वाले एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में टॉप पर जगह बना ली है।

सेल्टॉस पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरियंट में आती है। इस कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 9.69 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 13.79 लाख रुपये तक है। वहीं इसके डीजल वर्जन की बात करें तो यह 9.99 लाख रुपये एक्श शोरूम से शुरू होकर 15.99 लाख रुपये के बीच है। 

इस कार के आने से पहले तक ह्युंडई की क्रेटा इस कैटेगरी में बिक्री के मामले में टॉप पर थी। लेकिन सेल्टॉस की बिक्री का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कार के मॉडल और शहर के हिसाब से इस कार को खरीदने के लिये 2 महीने से ज्यादा की वेटिंग चल रही है।

सेल्टॉस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। यह कार 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ ही 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके डीजल इंजन की बात करें तो वह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Web Title: kia seltos petrol diesel prices will increase from 1st january

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे