भारत में Kookhyun Shim होंगे Kia Motors के नए एमडी और सीईओ

By सुवासित दत्त | Published: January 3, 2018 03:08 PM2018-01-03T15:08:57+5:302018-01-03T15:10:00+5:30

Kia Motors आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में अपना मैनुफैक्चरिंग प्लांट बनाएगी। Kia Motors इस प्लांट में अलग अलग सेगमेंट्स के लिए कार तैयार करेगी।

Kia Motors India appoints Kookhyun Shim as its new MD and CEO | भारत में Kookhyun Shim होंगे Kia Motors के नए एमडी और सीईओ

कुकह्यून शिम

दक्षिण कोरिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी Kia Motors बहुत जल्द भारतीय ऑटोमोबिल मार्केट में कदम रखने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए भारत में एक नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। भारत में Kookhyun Shim कंपनी के नए एमडी और सीईओ होंगे। Kookhyun Shim भारत में कंपनी के कामकाज देखेंगे और भारतीय बाज़ार के लिए कंपनी की स्ट्रैटेजी तैयार करेंगे।

Kookhyun Shim पर कंपनी के भविष्य की योजनाओं और भारत में Kia Motors के लॉन्च की पूरी जिम्मेदारी होगी। कंपनी ने भारत में करीब 1.1 बिलियन यूएस डॉलर का निवेश किया है। भारतीय बाज़ार के लिए Kia Motors की कई तैयारियां हैं और जल्द से जल्द कामकाज शुरू करने की तैयारियों में जुटी है।

58 साल के Shim को ऑटोमोटिव इंडस्ट्री का अच्छा खासा तजुर्बा है। Shim इससे पहले Kia Motors के जॉर्जिया स्थित प्लांट को भी हेड कर चुके हैं। इसके अलावा वो स्लोवाकिया में कंपनी के प्रोडक्शन को-ऑर्डिनेटर भी रह चुके हैं।

इस मौके पर Kia Motors के प्रेसिडेंट Han-Woo Park ने कहा, 'हमें भारत में एक बड़ा बाज़ार नज़र आता है और हमें भारत से काफी उम्मीदें हैं। हमें पूरा भरोसा है कि Shim के नेतृत्व में कंपनी भारत में सही दिशा में काम करेगी और अपनी एक अगल पहचान बनाएगी।'

आपको बता दें कि 27 अप्रैल 2017 को आंध्र प्रदेश सरकार और Kia Motors के बीच एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए थे जिसके तहत Kia Motors आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में अपना मैनुफैक्चरिंग प्लांट बनाएगी। Kia Motors इस प्लांट में भारतीय बाज़ार के लिए कॉम्पैक्ट सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी सहित अलग अलग सेगमेंट्स के लिए कार तैयार करेगी। ये प्लांट 536 एकड़ के इलाके में फैला होगा. कंपनी की योजना है कि साल 2019 के मध्य तक इस प्लांट से सालाना 3,00,000 यूनिट्स तैयार किए जाएं।

Web Title: Kia Motors India appoints Kookhyun Shim as its new MD and CEO

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे