Kia Motors ने भारत में दो सीनियर अधिकारियों को नियुक्त किया, भारत में लॉन्च की तैयारी शुरू

By सुवासित दत्त | Updated: January 16, 2018 16:02 IST2018-01-16T15:56:41+5:302018-01-16T16:02:10+5:30

Kia Motors ने मनोहर भट को कंपनी का हेड, मार्केटिंग एंड सेल्स नियुक्त किया है।

Kia Motors India Announces Two Senior Management Appointments | Kia Motors ने भारत में दो सीनियर अधिकारियों को नियुक्त किया, भारत में लॉन्च की तैयारी शुरू

किया मोटर्स

Kia Motors जल्द ही भारतीय बाज़ार में कदम रखने जा रही है जिसके लिए कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी है। कंपनी ने भारत में दो सीनियर अधिकारियों की नियुक्ति की है। Kia Motors ने मनोहर भट को कंपनी का हेड, मार्केटिंग एंड सेल्स नियुक्त किया है। वहीं, यॉन्ग एस किम (Yong S Kim) को कंपनी का एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

मनोहर भट को मार्केटिंग एंड सेल्स टीम का हेड नियुक्त किया गया है और वो कंपनी की मार्केटिंग और ऑफ्टर सेल्स सर्विस ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभालेंगे। मनोहर भट भारत में Kia Motors की ब्रांड बिल्डिंग संभालेंगे और कंपनी का एक अहम हिस्सा होंगे। मनोहर को ऑटोमोटिव इंडस्ट्री का 25 साल का अनुभव है। वो इससे पहले कई भारतीय ऑटोमोटिव कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं।

दूसरी तरफ यॉन्ग एस किम (Yong S Kim) एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे। किम कंपनी के सेल्स फंक्शन, स्ट्रैटेजिक प्लानिंग पर नज़र रखेंगे और साथ ही साथ Kia Motors के हेड ऑफिस से तालमेल रखने का काम भी करेंगे। यॉन्ग एस किम (Yong S Kim) को ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में करीब 30 साल का अनुभव है। किम भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट को भी अच्छी तरह से समझते हैं।

इस मौके पर कंपनी के एमडी और सीईओ कूख्युन शिम (Kookhyun Shim) ने कहा, 'मनोहर भट और यॉन्ग एस किम जैसे अनुभवी लोगों को भारत में कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में शामिल किया गया है। इससे ये साफ है कि Kia Motors भारत के लिए कितनी गंभीर है और कुछ बड़ा प्लान कर रही है। मनोहर हमारे लिए सबसे फिट व्यक्ति हैं और हमें पूरा यकीन है भारत में कंपनी मज़ूबती के साथ उभरेगी।'

पढ़ें: भारत में Kookhyun Shim होंगे Kia Motors के नए एमडी और सीईओ

इस मौके पर मनोहर भट ने कहा, '‘‘यह वास्तव में एक चुनौतीपूर्ण दायित्व है। तथा मैं Kia को भारत में सभी सेगमेंट्स में पहली पसंद बनाने के लिए उत्साहित हूं। हमें पूरा विश्वास है कि एक बार ब्राण्ड लॉन्च करने पर हम न केवल बाजार की एक बड़ी हिस्सेदारी को अपनी ओर कर लेंगे बल्कि हम ऐसे प्लेयर भी साबित हो सकेंगे जिसमें भारतीय उपभोक्ताओ को संतुष्ट करने के साथ ही साथ आश्चर्यचकित करने की भी क्षमता होगी।'

Web Title: Kia Motors India Announces Two Senior Management Appointments

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे