जेएलआर की कुल बिक्री अक्टूबर में 6 प्रतिशत गिरकर 41,866 इकाई रही, लैंड रोवर ने दी राहत

By भाषा | Published: November 12, 2019 02:16 PM2019-11-12T14:16:40+5:302019-11-12T14:16:40+5:30

जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री इस साल अक्टूबर में 5.5 प्रतिशत घटकर 41,866 इकाई रही। दूसरी तरफ लैंड रोवर की बिक्री बढ़ी है।

JLR sales fall 6 percent to 41,866 units in October | जेएलआर की कुल बिक्री अक्टूबर में 6 प्रतिशत गिरकर 41,866 इकाई रही, लैंड रोवर ने दी राहत

जेएलआर की बिक्री अक्टूबर में 6 प्रतिशत गिरी (फाइल फोटो)

Highlightsलैंड रोवर की बिक्री अक्टूबर में 2.4 प्रतिशत बढ़कर 31,260 इकाई रहीजेएलआर की कुल बिक्री 5.5 प्रतिशत घटकर अक्टूबर में 41,866 इकाई रही

टाटा मोटर्स की इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने मंगलवार को बताया कि एक साल पहले के मुकाबले अक्टूबर माह में उसकी कुल बिक्री 5.5 प्रतिशत घटकर 41,866 इकाई रही। टाटा मोटर्स की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अक्टूबर माह के दौरान उसके जगुआर ब्रांड की बिक्री 22.9 प्रतिशत घटकर 10,606 इकाई रह गई।

दूसरी तरफ लैंड रोवर की बिक्री इस दौरान 2.4 प्रतिशत बढ़कर 31,260 इकाई रही। जेएलआर के प्रमुख वाणिज्य अधिकारी फ्लेक्सि ब्राउटीगाम ने कहा, ‘पूरी दुनिया में आटोमोबाइल क्षेत्र का कारोबार चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। इस पृष्टभूमि को देखते हुये हमारी चीन बाजार की रणनीति उत्साहपूर्ण रही है। स्थानीय विक्रेताओं के साथ काम करने का सकारात्मक परिणाम रहा है और यही वजह है कि लगातार चौथे महीने चीन में हमारी बिक्री में सुधार आया है।’ 

चीन के बाजारों में जेएलआर की बिक्री में 16.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। क्षेत्र में दहाई अंक में वृद्धि का यह लगातार चौथा महीना रहा है। हालांकि, इस दौरान ब्रिटेन की बिक्री में 18.7 प्रतिशत गिरावट रही। उत्तरी अमेरिका में बिक्री यथावत रही जबकि यूरोप में 7.9 प्रतिशत नीचे रही।

Web Title: JLR sales fall 6 percent to 41,866 units in October

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे