रेलवे चलाएगा नई 'दि गोल्डेन चैरियट' ट्रेन, सुख-सुविधाएं ऐसी की राजाओं के महल फेल, भीतर से दिखती है ऐसी

By रजनीश | Published: March 3, 2020 10:42 AM2020-03-03T10:42:07+5:302020-03-03T11:14:52+5:30

आईआरसीटीसी द्वारा 'गोल्डन चैरियट - कर्नाटक का गौरव' ट्रेन के तीन फेरे 22 मार्च, 29 मार्च तथा 12 अप्रैल, 2020 को निर्धारित किए गए हैं। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल के अनुसार दि गोल्डन चैरियट लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन के पैकेज में कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं।

Indian Railways Golden Chariot Train Gets A Makeover | रेलवे चलाएगा नई 'दि गोल्डेन चैरियट' ट्रेन, सुख-सुविधाएं ऐसी की राजाओं के महल फेल, भीतर से दिखती है ऐसी

इस नई ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म सहित कई नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं।

Highlightsदि गोल्डन चैरियट ट्रेन अब नए रूप-रंग के साथ एक सप्ताह के रोमांचक यात्रा कार्यक्रम के साथ ट्रैक पर उतरने के लिए तैयार है।ट्रेन का 6 रात और 7 दिन का यात्रा कार्यक्रम यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर बांदीपुर राष्ट्रीय पार्क, मैसूर, हेलेबीदु, चिकमंगलूर, हम्पी, बादामी-प्ट्टादकल-आयहोल, गोवा होते हुए बंगलूरू में समाप्त होगा। 

इंडियन रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपने बेडे़ में अब एक और लग्जरी ट्रेन शामिल किया है। इस लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन को ‘दि गोल्डन चैरियट’ नाम दिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार कर्नाटक स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (केएसटीडीसी) द्वारा 2008 में सर्वप्रथम शुरू की गई इस ट्रेन का परिचालन, प्रबंधन एवं विपणन हाल ही में दोनों निगमों के बीच हुए समझौते के बाद आईआरसीटीसी ने ले लिया है।

दि गोल्डन चैरियट ट्रेन अब नए रूप-रंग के साथ एक सप्ताह के रोमांचक यात्रा कार्यक्रम के साथ ट्रैक पर उतरने के लिए तैयार है। ट्रेन का 6 रात और 7 दिन का यात्रा कार्यक्रम यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर बांदीपुर राष्ट्रीय पार्क, मैसूर, हेलेबीदु, चिकमंगलूर, हम्पी, बादामी-प्ट्टादकल-आयहोल, गोवा होते हुए बंगलूरू में समाप्त होगा। 

आईआरसीटीसी द्वारा 'गोल्डन चैरियट - कर्नाटक का गौरव' ट्रेन के तीन फेरे 22 मार्च, 29 मार्च तथा 12 अप्रैल, 2020 को निर्धारित किए गए हैं। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल के अनुसार दि गोल्डन चैरियट लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन के पैकेज में कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें कंपेनियन ऑफर, प्री तथा पोस्ट होटल स्टे ऑफर आदि प्रदान किए जा रहे हैं।


इस नई ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म सहित कई नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं। कार के पैकेज में ट्रेन में मिलने वाला मील, एयर कंडीशन बस में सफर, संग्रहालयों की एंट्री फीस आदि शामिल है।

English summary :
Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) has now added another luxury train in its fleet. This luxury tourist train has been named 'The Golden Chariot'.


Web Title: Indian Railways Golden Chariot Train Gets A Makeover

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tourismपर्यटन