Hyundai Kona और Nexo ने जीता 2018 रेड डॉट अवॉर्ड

By सुवासित दत्त | Published: April 9, 2018 04:17 PM2018-04-09T16:17:32+5:302018-04-09T16:17:32+5:30

Hyundai को ये अवॉर्ड डिजाइन और इनोवेशन एसयूवी/ऑफ रोड व्हीकल कैटगरी में मिला है।

Hyundai Kona And Nexo SUVs Win 2018 Red Dot Award | Hyundai Kona और Nexo ने जीता 2018 रेड डॉट अवॉर्ड

Hyundai Kona और Nexo ने जीता 2018 रेड डॉट अवॉर्ड

Hyundai Kona सब कॉम्पैक्ट एसयूवी और Hyundai Nexo फ्यूल सेल व्हीकल ने रेड डॉट डिजाइन अवॉर्ड 2018 में दो अवॉर्ड अपने नाम किए। Hyundai Kona को डिजाइन एंड इनोवेशन इन एसयूवी/ऑफ रोड व्हीकल कैटगरी में अवॉर्ड के लिए चुना गया वहीं, Hundai Nexo को इसके सब-कैटगरी के लिए चुना गया। इन गाड़ियों को इनके ड्यूरेबिलिटी, फंक्शन और ओवरऑल क्वालिटी के आधार पर चुना गया है। जजों के पैनल में हाई प्रोफाइल डिजाइनर, प्रोफेसर और जर्नलिस्ट शामिल थे।

टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर नज़र आई Hyundai Santro, दिवाली के मौके पर होगी लॉन्च

रेड डॉट डिजाइन अवॉर्ड ऑटोमोबिल इंडस्ट्री का एक मशहूर अवॉर्ड है जो हाई क्वालिटी डिजाइन के लिए दिया जाता है। इस साल 59 देशों की कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इस अवॉर्ड की वजह से Hyundai की एक अलग पहचान उभरी है।

सनरूफ के साथ लॉन्च हो सकती है Hyundai Creta, जानें और क्या होगा खास

2017 में Hyundai Azera को इसकी डिजाइन क्वालिटी के लिए रेड डॉट अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके अलावा साल 2016 में Hyundai Ionic, साल 2015 में i20, साल 2015 में Sonata और i10 और 2014 में Genesis ने अलग अलग कैटगरी में अवॉर्ड जीता था।

Hyundai Kona साल 2019 में भारतीय बाज़ार में कदम रखने वाली है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस भी किया गया था। ये एक इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें दो बैटरी पैक (एक 39.2 kWh और एक 64kWh) लगे होंगे। एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार छोटी बैटरी से करीब 300 किलोमीटर तक और बड़ी बैटरी से 470 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

Hyundai Verna का जलवा जारी, अब तक बिके 25,000 से ज्यादा यूनिट्स

दूसरी तरफ, Hyundai Nexo कंपनी की एक टेक्नोलॉजिकल फ्लैगशिप कार है। ये एक फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसने फरवरी 2018 में भारत में पेश किया गया था। इस कार में 95kW फ्यूल सेल लगा है जो 161 बीएचपी का पावर और 395Nm का टॉर्क देता है। इस कार की ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर है।

Web Title: Hyundai Kona And Nexo SUVs Win 2018 Red Dot Award

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे