केरल में आए भयंकर बाढ़ की वजह से वहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। बाढ़ की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, कई लोग बेघर हो चुके हैं। देशभर से केरल की मदद के लिए लोग हाथ बढ़ा रहे हैं। Hyundai India भी केरल की मदद में आगे आई है।
Hyundai India ने केरल के चीफ मिनिस्टर डिस्ट्रेस रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये दान दिया है। ताकि इस पैसे से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाई जा सके। Hyundai India के सीनियर वाइस प्रेसिटेंड, स्टीफन सुधाकर जे और सीनियर जेनरल मैनेजर (साउथ-ज़ोन, बिजनेस हेड) वाइ एस चांग ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मिलकर उन्हें 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
केरल में हो रही भारी बारिश की वजह से राज्य के 35 डैम खतरने के निशान को पार कर चुके हैं और वहां से पानी ओवरफ्लो हो रहा है। जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा है। अब तक करीब 8,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। वहीं, करीब 60,000 लोगों को रिलीफ कैंप में शिफ्ट कराया गया है।
केरल की तरफ मदद के हाथ बढ़ाने वाली Hyundai पहली कंपनी नहीं है। इससे पहले टीवीएस मोटर कंपनी ने भी केरल सरकार को 1 करोड़ रुपये की मदद दी थी। इसके अलावा मर्सिडीज़-बेंज़, बीएमडब्ल्यू, फॉक्सवैगन और टाटा मोटर्स ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है।