महंगी हुई Hyundai Grand i10, जानें नई कीमत

By सुवासित दत्त | Updated: July 17, 2018 15:29 IST2018-07-17T15:13:50+5:302018-07-17T15:29:10+5:30

Hyundai Grand i10 Price Hike: कंपनी ने पिछले साल ही Hyundai Grand i10 के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया था।

Hyundai Grand i10 Receives Price Hike, Now Costs ₹ 4.87 Lakh | महंगी हुई Hyundai Grand i10, जानें नई कीमत

Hyundai Grand i10 Price Hike| Hyundai Grand i10 Price increase| ह्युंडई ग्रैंड i-१०

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी मशहूर कार Hyundai Grand i10 की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया है। Hyundai Grand i10 की कीमतों में 3 फीसदी की वृद्धि की गई है। ये बढ़त 14,205 रुपये से लेकर 22,409 रुपये का है जो वेरिएंट के मुताबिक तय होगा।

Hyundai i20 का जलवा जारी, अब तक भारत में बिके 5 लाख यूनिट

अब Hyundai Grand i10 के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.87 लाख रुपये हो गई है। पहले ये कीमत 4.73 लाख रुपये थी। वहीं, कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कार के टॉप-एंड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से बढ़कर 7.69 लाख रुपये हो गई है। बढ़ी हुई कीमतें अगस्त 2018 से लागू होंगी।

साल 2020 में भारत में लॉन्च होगी नई Hyundai Elite i20 और Creta, जानें क्या होगी खासियत

पिछले साल GST लागू होने के बाद भी कंपनी ने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। तब कंपनी ने Hyundai i20, Verna, Creta, Elantra और Tucson की कीमतें बढ़ाई थीं। लेकिन, Hyundai Grand i10 और Xcent को इससे बाहर रखा गया था। तब कंपनी ने कीमतों में 2 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

Hyundai ने बढ़ाई कीमतें, 50,000 रुपये तक का हुआ इज़ाफा

कंपनी ने पिछले साल ही Hyundai Grand i10 के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया था। इस फेसलिफ्ट मॉडल में कई अपडेट्स किए गए थे। कंपनी ने इस कार में नया 1.2-लीटर डीज़ल इंजन भी लगाया था। जबकि इसके पेट्रोल इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

English summary :
Hyundai Grand i10 Price Hike: Hyundai Motor India Ltd, the country's second largest car maker, has announced the price increased in its famous car Grand i10. Prices of Hyundai Grand i10 have been increased by 3%.


Web Title: Hyundai Grand i10 Receives Price Hike, Now Costs ₹ 4.87 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे