साल 2020 में भारत में लॉन्च होगी नई Hyundai Elite i20 और Creta, जानें क्या होगी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: July 2, 2018 01:11 PM2018-07-02T13:11:14+5:302018-07-02T13:11:14+5:30

पहले ये भी खबर आई थी कि नई Hyundai Creta को कंपनी 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन के साथ उतार सकती है।

All-new Hyundai Elite i20 & Creta India Launch In 2020 | साल 2020 में भारत में लॉन्च होगी नई Hyundai Elite i20 और Creta, जानें क्या होगी खासियत

साल 2020 में भारत में लॉन्च होगी नई Hyundai Elite i20 और Creta, जानें क्या होगी खासियत

Hyundai भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लगातार बड़ा करता जा रहा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कंपनी साल 2020 तक भारतीय बाज़ार में 8 नई कारों को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी इसी साल नेक्स्ट-जेनेरेशन Hyundai Santro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी अगले साल अपनी नई सब-4 मीटर एसयूवी Hyundai Carlino (कोडनेम) को लॉन्च करेगी। इसके अलावा साल 2019 में ही कंपनी अपनी ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona को भी भारतीय बाज़ार में उतारेगी।

भारत में Hyundai ने छुआ नया मुकाम, रिकॉर्ड समय में बेची 80 लाख कारें

इस बीच ये भी खबर आ रही है कि Hyundai अपने मौजूदा मॉडल्स के नेक्स्ट-जेनेरेशन को भी लॉन्च करने की तैयारियों में जुट गई है। इसमें सबसे पहले नाम है Hyundai Elite i20 और Hyundai Creta का। Hyundai Elite i20 और Hyundai Creta के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को साल 2020 तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी साल 2020 में Hyundai Grand i10 के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ग्राहकों को पसंद आ रही है 2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट, अब तक मिली 14,366 बुकिंग

पहले ये भी खबर आई थी कि नई Hyundai Creta को कंपनी 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन के साथ उतार सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Next-Gen Hyundai Creta की टेस्टिंग शुरू नहीं की है। लेकिन, बताया जा रहा है कि इस नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल में कई बड़े बदलावों के साथ साथ कई अत्याधुनिक फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा।

Web Title: All-new Hyundai Elite i20 & Creta India Launch In 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे