बजाज पल्सर और होंडा शाइन का कड़ा मुकाबला, डिटेल में जानें एक-एक फीचर्स और सेलेक्ट करें कौन सी बाइक आपके लिए है सबसे बेहतर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2020 18:15 IST2020-02-21T18:15:53+5:302020-02-21T18:15:53+5:30

बजट रेंज में कम्यूटर सेगमेंट से थोड़ा ज्यादा पॉवरफुल बाइक की तलाश है आपको तो होंडा शाइन और बजाज पल्सर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती हैं। इसके लिए आप अपनी जरूरत के मुताबिक दोनों बाइक्स को उनके फीचर्स के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।

honda shine bs6 vs bajaj pulsar 125 price specs features comparison best 125cc bike | बजाज पल्सर और होंडा शाइन का कड़ा मुकाबला, डिटेल में जानें एक-एक फीचर्स और सेलेक्ट करें कौन सी बाइक आपके लिए है सबसे बेहतर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsहोंडा शाइन में दिया गया 125 cc का BS6 इंजन फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है। बजाज पल्सर 125 Neon में 125 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।

मशहूर बाइक निर्मता कंपनी होंडा ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय बाइक शाइन को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 125 cc का इंजन दिया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 67,857 रुपये रखी गई है। पुराने मॉडल वाली शाइन के मुकाबले नई शाइन में कई सारे बदलाव किए गए हैं। BS6 में अपग्रेड करने के अलावा इस बाइक में PGM-FI HET (होंडा ईको टेक्नोलॉजी) और eSP टेक्नोलॉजी दी गई है। 

होंडा शाइन की कीमत और इसकी इंजन क्षमता को देखते हुए बाजार में इसको टक्कर देने के लिए बजाज पल्सर 125 बाइक है। तो हम आपको इन दोनों ही बाइक्स के फीचर्स की तुलना करते हुए बताते हैं कि कौन किस पर भारी पड़ने वाली है- 

नई होंडा शाइन BS6 के लुक्स की बात करें तो इसके फ्रंट वाइजर के साथ क्रोम गार्निश, साइड कवर्स पर क्रोम स्ट्रोक, मैग्निफिशिएंट ग्राफिक्स और आकर्षक क्रोम मफ्लर कवर दिया है। बाइक में नया डिजिटल मीटर, स्मार्ट टेल लैंप और ब्लैक एलॉय व्हील्स दिए हैं। जो बाइक को काफी खूबसूरत बनाते हैं। 

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) की बात करें तो इसे Pulsar 150 Neon के आधार पर बनाया गया है। इसमें आपको कुछ ज्यादा नया देखने को नहीं मिलेगा लेकिन इस बाइक का लुक पल्सर की तरह है। इस बाइक में ज्यादातर पार्ट्स भी Pulsar 150 Neon वाले ही हैं। इसमें आपको एक कन्वैंशनल हैलोजन हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, बैकलिट स्विचेज और रियर में एक LED टेललैंप दिया गया है।

इंजन
होंडा शाइन में दिया गया 125 cc का BS6 इंजन फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है। यह 7500 rpm पर 10.7 bhp की पावर और 6000 rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। कहा जा रहा है कि बाइक में दिए गए नए इंजन की मदद ये यह पुरानी शाइन से 14 फीसदी ज्यादा माइलेज प्रदान करती है। 

बजाज पल्सर 125 Neon में 125 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह बाइक भी 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है। यह बाइक 8,500 rpm पर 11.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। हालांकि, Pulsar 125 का इंजन अभी BS6 में अपग्रेड नहीं किया गया है। 

सस्पेंशन्स और ब्रेक्स
नई होंडा शाइन में 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिए गए हैं जिसके चलते आपको स्मूथ और आरामदायक राइड मिलती है। इसके साथ ही इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) के साथ इक्वालाइजर भी दिया है। यह बाइक दो वेरिएंट्स 130 mm ड्रम और 240 mm डिस्क में उपलब्ध है। वहीं बजाज पल्सर में रियर में एक नाइट्रॉक्स ट्विन शॉक गैस एब्जॉर्बर्स दिए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 170 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए हैं। वहीं, 240 mm डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन दिया गया है। 

कीमत
सबसे जरुरी मुद्दे की बात करें इनकी कीमत की तो होंडा शाइन 125 की शुरुआती कीमत 67,857 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वहीं बजाज पल्सर 125 Neon की शुरुआती कीमत 66,619 रुपये (एक्स शोरूम) है।

Web Title: honda shine bs6 vs bajaj pulsar 125 price specs features comparison best 125cc bike

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे