Honda ने वापस मंगाई Accord, City और Jazz की 22,834 यूनिट, जानें क्या है वजह

By सुवासित दत्त | Published: January 19, 2018 04:47 PM2018-01-19T16:47:33+5:302018-01-19T16:48:56+5:30

Takata द्वारा तैयार की गई एयरबैग में खराबी की शिकायत के बाद Honda ने कारों को रिकॉल करने का फैसला किया है।

Honda Recalls 22,834 Units Of Accord, City And Jazz Models In India | Honda ने वापस मंगाई Accord, City और Jazz की 22,834 यूनिट, जानें क्या है वजह

Honda ने वापस मंगाई Accord, City और Jazz की 22,834 यूनिट, जानें क्या है वजह

जापान की मशहूर कार कंपनी Honda ने भारत में Accord, City और Jazz के 22,834 को रिकॉल करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि Takata द्वारा तैयार किए गए एयरबैग में खराबी की शिकायत के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है। ये वो कारें हैं जिन्हें साल 2013 में तैयार किया गया है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है, 'कंपनी ने 2013 में तैयार की गई 22,834 यूनिट को वापस मंगाने का निर्णय लिया है। इन कारों में Takata द्वारा तैयार किए गए एयरबैग लगाए गए थे जिनमें खराबी की शिकायत मिली थी।'

इन 22,834 यूनिट में Honda Accord के 510 यूनिट, Honda City के 22,084 यूनिट और Honda Jazz के 240 यूनिट शामिल हैं। इन कारों की खराबी को फ्री सर्विस के तहत ठीक किया जाएगा और इसके लिए ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।


पिछले साल जनवरी में भी कंपनी ने 41,580 यूनिट को रिकॉल किया था जिसमें Accord, Civic, City और Jazz शामिल थीं। इन कारों में भी एयरबैग में खराबी की शिकायत मिली थी। जुलाई 2016 में भी कंपनी को ऐसी ही शिकायत मिली थी और तब कंपनी ने 1,90,578 यूनिट को रिकॉल किया था।

Web Title: Honda Recalls 22,834 Units Of Accord, City And Jazz Models In India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे