भारत में 20 साल पूरे होने पर Honda City, Amaze और WR-V के स्पेशल एडिशन लॉन्च

By सुवासित दत्त | Updated: January 11, 2018 18:48 IST2018-01-11T18:32:00+5:302018-01-11T18:48:25+5:30

होंडा सिटी ने भारत में 20 साल पूरे कर लिए हैं और इसी खुशी में कंपनी ने तीन कारों के स्पेशल एडिशन को बाज़ार में उतारा है।

Honda Launches Special Editions Of The City, Amaze And WR-V | भारत में 20 साल पूरे होने पर Honda City, Amaze और WR-V के स्पेशल एडिशन लॉन्च

होंडा स्पेशल एडिशन कार

देश की मशहूर कार निर्माता कंपनी Honda ने भारत में अपने 20 साल पूरे होने की खुशी में अपनी तीन मशहूर कारों के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। इन तीन कारों में Honda City, Honda Amaze और Honda WR-V शामिल है। Honda City के स्पेशल एडिशन को 20th Anniversary एडिशन नाम दिया गया है। वहीं, Amaze 'Pride Edition' और WR-V 'Edge Edition' नाम दिया गया है।

Honda City 20th Anniversary एडिशन सिर्फ ZX वेरिएंट में उपलब्ध होगी और कंपनी ने इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 13.74 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 13.82 लाख रुपये रखी है। वहीं, Honda Amaze Pride एडिशन में 17.7cm इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट आर्म रेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। ये स्पेशल एडिशन S(O) ट्रिम में उपलब्ध होगा जिसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.29 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 7.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

कंपनी ने अपनी मशहूर कार Honda WR-V के Edge Edition को भी बाज़ार में उतारा है। इसमें गनमेटल फिनिश मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, रियर कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। ये स्पेशल एडिशन S ट्रिम के साथ उपलब्ध होगा। कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 8.01 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 9.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

इन तीन कारों के लॉन्च के मौके पर Honda Car India के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने कहा, 'हमें इन तीन कारों के स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर के खुशी हो रही है। भारत में ग्राहकों ने हमें अपना पूरा प्यार और समर्थन दिया है। ग्राहकों ने होंडा सिटी को पिछले 20 साल से पंसद किया है और इसके लिए हम उनके आभारी हैं।'

Web Title: Honda Launches Special Editions Of The City, Amaze And WR-V

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे