बेहतरीन लेग स्पेस और इंजन के साथ आने वाली शानदार होंडा सिटी पर मिल रही है 1 लाख रुपये तक की छूट

By रजनीश | Updated: May 13, 2020 19:20 IST2020-05-13T19:20:58+5:302020-05-13T19:20:58+5:30

लॉकडाउन में थोड़ी ढ़ील के बाद वाहन कंपनियों के शोरूम्स खुलने लगे हैं ऐसे में अब कंपनियों को कारों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। इसके लिए कंपनियां ग्राहकों को कई तरह के ऑफर भी प्रदान कर रही हैं।

Honda City BS6 Offers up to Rs 1 lakh on mid-size sedan here are the details | बेहतरीन लेग स्पेस और इंजन के साथ आने वाली शानदार होंडा सिटी पर मिल रही है 1 लाख रुपये तक की छूट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबीएस6 होंडा सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119 PS की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आती है। 

कार निर्माता कंपनी होंडा की लोकप्रिय सेडान कारहोंडा सिटी का न्यू-जेनरेशन मॉडल आने की तैयारी में है। लेकिन नई कार की लॉन्चिंग से पहले कंपनी मौजूदा होंडा सिटी कार पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। ऐसा भी नहीं की यह छूट कंपनी के पुराने मॉडल पर मिल रही हो बल्कि कंपनी की तरफ से यह ऑफर नए एमिशन नॉर्म्स पर आधारित बीएस6 मॉडल पर मिल रहा है। 

हालांकि कार पर मिलने वाली छूट उसके वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। जहां होंडा सिटी के लोअर वेरिएंट्स- SV MT, V MT और V CVT पर कुल 45 हजार रुपये तक की छूट है। इसमें 25 हजार कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस भी शामिल है। 

कार के मिड वेरियंट VX MT पर 37 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 35 हजार रुपये ऐक्चचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस वेरियंट पर कुल 72 हजार रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

टॉप वेरियंट्स पर 1 लाख तक का फायदा
होंडा सिटी के टॉप वेरियंट्स- VX CVT, ZX MT और ZX CVT पर कंपनी सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 50 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, जबकि 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। बीएस6 होंडा सिटी की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये के बीच है।

बीएस6 होंडा सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119 PS की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आती है। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक नई होंडा सिटी लॉन्च होने के बाद कंपनी कार के मौजूदा मॉडल (फोर्थ-जेनरेशन) को बंद नहीं करेगी, बल्कि इसे भी नए मॉडल के साथ बेचेगी। नई होंडा सिटी 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आने की तैयारी में है। यह नई कार मई के अंत तक लॉन्च की जा सकती है।

Web Title: Honda City BS6 Offers up to Rs 1 lakh on mid-size sedan here are the details

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे