होंडा के एक्टिवा BS-6 मॉडल की 25 हजार स्कूटर बिकीं

By भाषा | Published: December 1, 2019 12:20 PM2019-12-01T12:20:39+5:302019-12-01T12:20:39+5:30

वाहन निर्माता कंपनियों में बीएस 6 को लेकर काफी तेजी आई है। कंपनियां अपने पुराने ऐसे मॉडल जिनको बीएस-6 में अपग्रेड नहीं किया जा सकता उन्हें बंद भी कर रही हैं।

honda activa bs 6 sold 25000 units | होंडा के एक्टिवा BS-6 मॉडल की 25 हजार स्कूटर बिकीं

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी बीएस-6 संस्करण के तहत अपना दूसरा मॉडल मोटरसाइकिल एसपी125 भी बाजार में पेश कर चुकी है।नवंबर के अंतिम सप्ताह से इसे भी डीलरों के पास पहुंचाया जाने लगा है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अब तक एक्टिवा 125 के भारत स्टेज-छह संस्करण की करीब 25 हजार इकाइयां बेच चुकी है। कंपनी 2020 की शुरुआत तक अन्य मॉडलों को भी नये उत्सर्जन मानक के अनुकूल बना लेगी। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि कंपनी अभी बाजार में मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के 20 मॉडल पेश कर रही है।

उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ मॉडलों की बाजार में अच्छी मांग नहीं है और इस कारण ऐसे मॉडलों का बीएस-6 संस्करण नहीं उतारा जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस साल जून में एक्टिवा 125 का बीएस-6 संस्करण प्रदर्शित किया। हमने इसकी बिक्री सितंबर में शुरू की और 15 नवंबर तक इसकी 25 हजार इकाइयों की बिक्री की जा चुकी है। हमारे लगभग पूरे नेटवर्क में नया संस्करण पहुंच चुका है।’’

कंपनी बीएस-6 संस्करण के तहत अपना दूसरा मॉडल मोटरसाइकिल एसपी125 भी बाजार में पेश कर चुकी है। गुलेरिया ने कहा, ‘‘यह बीएस-6 संस्करण में हमारी पहली मोटरसाइकिल है। नवंबर के अंतिम सप्ताह से इसे भी डीलरों के पास पहुंचाया जाने लगा है।’’ एसपी125 के बीएस-6 संस्करण के ड्रम वाले मॉडल की कीमत 72,900 रुपये तथा डिस्क वाले मॉडल की कीमत 77,100 रुपये है।

एक अप्रैल 2020 से बीएस-6 मानक को अपनाने की कंपनी की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर गुलेरिया ने कहा, ‘‘हम चरणबद्ध तरीके से बीएस-6 वाहनों को पेश करेंगे। निश्चित यह समयसीमा से पहले कर लिया जायेगा। हम इसके लिये अंतिम महीने के इंतजार में नहीं बैठे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी अपने सभी मॉडलों का बीएस-6 संस्करण 2019-20 की अंतिम तिमाही के शुरुआती दिनों में ही बाजार में पेश कर देगी।

Web Title: honda activa bs 6 sold 25000 units

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Scooterस्कूटर