नया ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद इस राज्य में कटे सबसे ज्यादा चालान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 22, 2019 12:17 PM2019-11-22T12:17:27+5:302019-11-22T12:17:27+5:30

सरकार ने हाल ही में कहा था कि उन्हें ऐसे किसी राज्य के बारे में जानकारी नहीं है जहां नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू नहीं हुआ है। जबकि कुछ राज्यों ने चालान की रकम को घटाया है।

Highest number of challans issued in Tamil Nadu state | नया ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद इस राज्य में कटे सबसे ज्यादा चालान

प्रतीकात्मक फोटो

Highlights18 राज्यों में 38,39,406 चालान कटे जिनमें केंद्र शासित राज्य भी शामिल हैं।केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने बाताय इन सभी चालानों की रकम 5,77,51,79,895 रुपये है।

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि नया मोटर व्हीकल कानून लागू होने के बाद अब तक 38 लाख चालान काटे गये। ये सभी चालान 18 राज्यों में काटे गये हैं। इन चालानों की कुल कीमत 577.5 करोड़ रुपये है। सबसे ज्यादा चालान तमिलनाडु में कटे।

तमिलनाडु में 14,13,996 चालान कटे जबकि सबसे कम चालान गोवा में कटे। गोवा में कुल 58 चालान कटे। लोकसभा में नितिन गडकरी ने कहा कि चालान कोर्ट में भेजे जा रहे हैं। हालांकि वास्तविक रेवेन्यू अभी उपलब्ध नहीं है।

एनआईसी के वाहन सारथी डाटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक 18 राज्यों में 38,39,406 चालान कटे जिनमें केंद्र शासित राज्य भी शामिल हैं। नितिन गडकरी ने बाताय इन सभी चालानों की रकम 5,77,51,79,895 रुपये है।

चंडीगढ़, पांडुचेरी, असम, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, दादर और नगर हवेली, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और  हरियाणा राज्यों के डाटा उपलब्ध हैं। 

सरकार ने हाल ही में कहा था कि उन्हें ऐसे किसी राज्य के बारे में जानकारी नहीं है जहां नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू नहीं हुआ है। जबकि कुछ राज्यों ने चालान की रकम को घटाया है। राज्यों को कुछ मामलों में चालान की रकम कम करने का अधिकार एक्ट के तहत दिया गया है।

Web Title: Highest number of challans issued in Tamil Nadu state

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे