लाइव न्यूज़ :

अब भयंकर गर्मी में भी नहीं गर्म होगी कार और ट्रेन, ये खास पेंट करेगा मदद, बचेंगे करोड़ों रुपये

By रजनीश | Updated: May 27, 2020 10:51 IST

गर्मी के महीनों में टीन, लोहे और एल्युमिनियम जैसी धातुओं से बने कार, ट्रेन, फैक्ट्री की छतें इतनी गर्म हो जाती हैं कि उनका इस्तेमाल कठिन हो जाता है। कई लोग कार को भीतर से ठंडा रखने के लिए उसकी छत पर घास-फूस से बनी एक छतरी का इस्तेमला करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे दिग्गज कंपनी 3M ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसकी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट (R&D) टीम ने अपनी तरह की पहली सोलर रिफलेक्टिव कोटिंग तैयार की है। 3M स्कॉचकोट पॉली-टेक आरजी 700 (3M Scotchkote Poly-Tech RG 700) को अलग-अलग धातुओं औऱ गैर धातुओं से बने उत्पादों पर लगाया जा सकता है। 

भारत में पड़ रही इस भयंकर गर्मी में यदि आपको अपनी कार 10 मिनट के लिए भी कहीं खुले में पार्क करना पड़ जाए तो जब आप दोबारा इस्तेमाल करेंगे तो वह आपको बिल्कुल आग की भट्टी की तरह तपती हुई मिलेगी। कुछ लोगों को मजबूरी में इसी हालत में कार में बैठना पड़ता है.. 

एचटी की खबर के मुताबिक कई अध्ययनों में ये बात सामने आई है कि ऐसा करना कई बार स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा इस गर्मी से कई बार सीटें और स्टीयरिंग जैसे पार्ट्स भी इतने गर्म हो जाते हैं कि छूने पर झुलसा देते हैं। 

गर्मी के चलते इस तरह से उबाल मारने वाली कारों से बचाव के लिए एक दिग्गज कंपनी 3M ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसकी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट (R&D) टीम ने अपनी तरह की पहली सोलर रिफलेक्टिव कोटिंग तैयार की है। 

3M स्कॉचकोट पॉली-टेक आरजी 700 (3M Scotchkote Poly-Tech RG 700) को अलग-अलग धातुओं औऱ गैर धातुओं से बने उत्पादों पर लगाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह कोटिंग वाहन के केबिन के अंदर के तापमान को कम रखने में मदद कर सकता है। 

कंपनी ने आगे कहा है कि 3M का यह स्कॉचकोट एक 'वर्ल्ड चेंजिंग आइडिया' है। कंपनी का कहना है कि इसके इस्तेमाल से ट्रेन के डिब्बों के अंदर के तापमान में 15 फीसदी की कमी आई है। जिससे नॉन एसी (बिना एसी) कोच में यात्रियों को राहत मिली है। 

3M का स्कॉचकोट पॉली-टेक RG700 अब तक 100 से अधिक रेल डिब्बों में इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने बताया "यदि इसको भारत के बड़े रेल नेटवर्क में 15,000 से अधिक रेल डिब्बों में इस्तेमाल किया जाता है तो इससे 162 हजार मेगावाट बिजली बचाई जा सकती है जो कि हर साल लगभग 132 हजार टन CO2 की मात्रा में कमी करने के बराबर होता है।" 

साथ ही इससे यह संभावना भी बनती है कि ऊर्जा लागत में प्रति वर्ष लगभग 15 मिलियन डॉलर (करीब एक अरब 13 करोड़ 33 लाख रुपये) बचा सकता है या इसे 17 फीसदी तक कम कर सकता है। पर्सनल और पब्लिक व्हीकल में यूजइस कोटिंग का इस्तेमाल पर्सनल कार और सार्वजनिक वाहनों बस और कैब में इस्तेमाल किया जा सकता है। 3M की टीम इसका उत्पादन बढ़ा रही हैं। 

कंपनी का दावा है कि इसका उपयोग रासायनिक संयंत्रों, फैक्ट्रियों की छतों, एलपीजी स्टोरेज टैंक, पाइपलाइनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ ही कई जगहों पर किया जा सकता है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें