Ford ने वापस मंगाए EcoSport के 4379 यूनिट, जानें क्या है वजह

By सुवासित दत्त | Published: July 6, 2018 05:07 PM2018-07-06T17:07:08+5:302018-07-06T17:07:08+5:30

जिन ग्राहकों को सूचना दी गई है वो तुरंत अपने नज़दीकी Ford डीलरशिप पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं।

Ford India Recalls 4379 EcoSport SUVs | Ford ने वापस मंगाए EcoSport के 4379 यूनिट, जानें क्या है वजह

Ford ने वापस मंगाए EcoSport के 4379 यूनिट, जानें क्या है वजह

Ford India ने पिछले साल ही अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी EcoSport के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी ने Ford EcoSport के 4379 यूनिट को रिकॉल करने का फैसला किया है। ये वो Ford EcoSport हैं जिन्हें मई 2017 से लेकर जून 2017 के बीच कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया गया था।

Ford ने लॉन्च किया EcoSport का S और Signature एडिशन, जानें कीमत और खासियत

कंपनी के मुताबिक इन गाड़ियों की वेल्ड स्ट्रेंथ में कमी पाई गई है जिसकी वजह से स्टीयरिंग कंट्रोल पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। कंपनी ने 1,018 अन्य ग्राहकों को भी अपनी Ford EcoSport की चेकअप कराने की सलाह दी है। ये गाड़ियां नवंबर 2017 से लेकर दिसंबर 2017 के बीच तैयार की गई है और इनमें फ्रंट डाइवर और पैसेंजर सीटर के रिक्लाइनर लॉक में खराबी पाई गई है।

लॉन्च हुई देश की पहली CUV Ford FreeStyle, कीमत 5.09 लाख रुपये से शुरू

ये सारी कमियां कंपनी अपने खर्चे पर ठीक करेंगी। पिछले साल भी Ford India मे अपनी मशहूर सेडान Fiesta और Figo हैचबैक को रिकॉल किया था। जिन ग्राहकों को सूचना दी गई है वो तुरंत अपने नज़दीकी Ford डीलरशिप पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं।

Web Title: Ford India Recalls 4379 EcoSport SUVs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे