Ford ने लॉन्च किया EcoSport का S और Signature एडिशन, जानें कीमत और खासियत

By सुवासित दत्त | Published: May 14, 2018 03:47 PM2018-05-14T15:47:42+5:302018-05-14T15:47:42+5:30

Ford EcoSport में अब सनरूफ लगा होगा जिसे कंपनी फन-रूफ नाम दिया है।

New Ford EcoSport S, Signature Edition Launched With Sunroof, Price, specification | Ford ने लॉन्च किया EcoSport का S और Signature एडिशन, जानें कीमत और खासियत

Ford ने लॉन्च किया EcoSport का S और Signature एडिशन, जानें कीमत और खासियत

HighlightsFord EcoSport Signature Edition में 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर TiVCT पेट्रोल इंजन लगाया गया हैFord EcoSport के इस वेरिएंट में 1.0-लीटर इकोबूस्ट इंजन लगा है जो 123 बीएचपी का पावर देता है

फोर्ड इंडिया ने अपनी मशहूर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Ford EcoSport के दो नए टॉप-एंड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। Ford EcoSport के इन दो वेरिएंट्स में पावर स्लाइड सनरूफ लगा होगा। Ford EcoSport S में 1.0-लीटर इकोबूस्ट इंजन लगा है। Ford EcoSport S के पेट्रोल वर्जन की कीमत 11.37 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 11.89 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, Ford EcoSport Signature Edition के पेट्रोल वर्जन की कीमत 10.40 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 10.99 लाख रुपये रखी गई है।

Ford EcoSport S एक टॉप-एंड वेरिएंट है जिसके एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव किए गए हैं। Ford EcoSport के S वेरिएंट में नया स्मोक्ड HID हेडलैंप लगाया गया है और इसे ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलावा रूफ रेल और 17-इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है। कार की केबिन में ऑरेंज एक्सेंट दिए गए हैं। इस वेरिएंट में 4.2-इंच डिजिटल इंफॉर्मेशन क्लस्टर और टायर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया है।

लॉन्च हुई देश की पहली CUV Ford FreeStyle, कीमत 5.09 लाख रुपये से शुरू

Ford EcoSport के इस वेरिएंट में 1.0-लीटर इकोबूस्ट इंजन लगा है जो 123 बीएचपी का पावर और 170Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावों के मुताबिक ये कार 18.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस इंजन के साथ नया 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 99 बीएचपी का पावर देता है। कंपनी के दावों के मुताबिक डीजल इंजन के साथ ये कार 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और 6 एयरबैग लगाए गए हैं।

Mahindra और Ford ने मिलाया हाथ, भारतीय बाज़ार के लिए जल्द बनाएंगी 2 एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार

Ford EcoSport Signature Edition में 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर TiVCT पेट्रोल इंजन लगाया गया है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर TDCi इंजन लगा है जो 99 बीएचपी का पावर देता है। सिग्नेचर एडिशन में 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, ऑल राउंड ग्राफिक्स, रियर स्पवॉयलर और रूफ रेल लगाया गया है।

Web Title: New Ford EcoSport S, Signature Edition Launched With Sunroof, Price, specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे