Ferrari ने लॉन्च की अपनी 50वीं कन्वर्टिबल कार, जानें 488 Pista Spyder की खासियत

By सुवासित दत्त | Published: August 27, 2018 12:52 PM2018-08-27T12:52:07+5:302018-08-27T12:52:07+5:30

भारत में भी फरारी की लग्ज़री स्पोर्ट कारों को काफी पसंद किया जाता है।

Ferrari Launches Its 50th Convertible, the 488 Pista Spyder | Ferrari ने लॉन्च की अपनी 50वीं कन्वर्टिबल कार, जानें 488 Pista Spyder की खासियत

Ferrari ने लॉन्च की अपनी 50वीं कन्वर्टिबल कार, जानें 488 Pista Spyder की खासियत

मशहूर लग्ज़री स्पोर्ट कार कंपनी फरारी ने अपनी 50वीं कन्वर्टिबल कार को लॉन्च कर दिया है। Ferrari 488 Pista Spyder एक शानदार कार है जिसमें मेटल फोल्डिंग रूफ लगाया गया है। इसके अलावा इस लग्ज़री स्पोर्ट कार में कई अत्याधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।

नई Ferrari 488 Pista Spyder में 3.9-लीटर V8 इंजन लगाया गया है। ये एक ट्विन-टर्बो V8 इंजन है जो 720 बीएचपी का पावर और 770Nm का टॉर्क देता है। ये कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 2.85 सेकेंड में पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Ferrari 488 Pista Spyder में कार्बन फाइबर रेस व्हील लगाया गया है। भारत में भी फरारी की लग्ज़री स्पोर्ट कारों को काफी पसंद किया जाता है। जल्द ही ये कार भारतीय सड़कों पर भी फर्राटे भरती नज़र आएगी।

Web Title: Ferrari Launches Its 50th Convertible, the 488 Pista Spyder

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे