1 दिसंबर से जरूरी होगा फास्टैग, खरीद सकेंगे पेट्रोल और दे सकेंगे पार्किंग चार्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 22, 2019 11:29 AM2019-11-22T11:29:34+5:302019-11-22T11:33:12+5:30

देश में कुल 537 टोल प्लाजा हैं जिनमें से 412 टोल प्लाजा पूरी तरह से फास्टैग से युक्त हो चुके हैं। शेष बचे प्लाजा को भी 30 नवंबर तक पूरी तरह से फास्टैग सुविधा युक्त कर दिया जाएगा। 

FASTag mandatory for all vehicles from December | 1 दिसंबर से जरूरी होगा फास्टैग, खरीद सकेंगे पेट्रोल और दे सकेंगे पार्किंग चार्ज

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsहैदराबाद एयरपोर्ट पर पार्किंग के लिये टैग के इस्तेमाल की सुविधा शुरु भी कर दी गई है। अभी तक 66 लाख 19 हजार फास्टैग जारी किये जा चुके हैं।

फास्टैग लागू होने में लगभग हफ्ते भर का ही समय बचा है। 1 दिसंबर से फास्टैग देशभर की सभी गाड़ियों के लिये अनिवार्य हो जाएगा। लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसको देखते हुये NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने 1 दिसंबर तक फ्री फास्टैग देने जा रहा है।

देशभर के सभी 537 टोल प्लाजा पर यह टैग मिलेगा इसके साथ भीड़-भाड़ वाले शॉपिंग मॉल में भी ये टैग उपलब्ध कराएगा। ये टैग टोल प्लाजा और ट्रांसपोर्ट ऑफिसों में फ्री में मिलेगा।

बैंकों और एजेंसियों द्वारा दिये जाने वाले फास्टैग में KYC कराने का नियम है लेकिन NHAI की तरफ से दिये जाने टैग में KYC की कोई जरूरत नहीं है। दिल्ली एनसीआर में तो 50 चुनिंदा पेट्रोल पंप पर भी इन टैगों की बिक्री की जा रही है।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक ऐसे प्लान पर भी काम किया जा रहा है कि फास्टैग के जरिये ही पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल-सीएनजी लिया जा सके साथ ही शॉपिंग मॉल और एयरपोर्ट पर इसी टैग के जरिये पार्किंग चार्ज भी दिया जा सके।

हालांकि हैदराबाद एयरपोर्ट पर पार्किंग के लिये टैग के इस्तेमाल की सुविधा शुरु भी कर दी गई है। अभी तक 66 लाख 19 हजार फास्टैग जारी किये जा चुके हैं। 30 नवंबर तक इनकी संख्या काफी बढ़ने की उम्मीद है।

देश में कुल 537 टोल प्लाजा हैं जिनमें से 412 टोल प्लाजा पूरी तरह से फास्टैग से युक्त हो चुके हैं। शेष बचे प्लाजा को भी 30 नवंबर तक पूरी तरह से फास्टैग सुविधा युक्त कर दिया जाएगा। 

English summary :
FASTag will be available at all 537 toll plazas across the country and will also provide these tags in crowded shopping malls. This tag will be available for free at toll plazas and transport offices.


Web Title: FASTag mandatory for all vehicles from December

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे