तो अब 1 अप्रैल 2020 के बाद भी खरीद सकेंगे BS-4 गाड़ियां, सुप्रीम कोर्ट पर टिकी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2019 06:58 AM2019-12-23T06:58:41+5:302019-12-23T06:58:41+5:30

फाडा का कहना है कि ज्यादातर ऑटो कंपनियां फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह से ही पूरी तरह से BS-6 वाहनों का निर्माण शुरु कर पाएंगे।

FADA moves Supreme Court seeking relief in sale of BS-IV vehicles after April 1 deadline | तो अब 1 अप्रैल 2020 के बाद भी खरीद सकेंगे BS-4 गाड़ियां, सुप्रीम कोर्ट पर टिकी नजर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsफाडा ने कहा कि हमने अपनी अपील में 1 मार्च 2020 से पहले खरीदे गए और 31 मार्च तक न बिक पाने वाले वाहनों की बिक्री के लिए 1 अप्रैल 2020 से आगे के समयसीमा की मांग की है।फाडा ने कहा कि उसने अपने सदस्यों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर कोर्ट के पिछले साल के आदेश में संशोधन का आग्रह किया है।

वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA-फाडा) ने BS-4 वाहनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल फाडा की मांग है कि BS-4 एमिशन वाले वाहनों को 1 अप्रैल 2020 के बाद भी बेचा जा सके। एक नियम के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से सिर्फ BS-6 वाहन ही बेचे जा सकें।

फाडा ने अपने वाहनों के स्टॉक की बिक्री के लिए आगे भी छूट की अनुमति मांगी है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल आदेश दिया था कि 1 अप्रैल 2020 से देश में BS-4 वाहनों को बेचने की अनुमति नहीं होगी।   

फाडा ने कहा कि उसने अपने सदस्यों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर कोर्ट के पिछले साल के आदेश में संशोधन का आग्रह किया है। फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट से हमारे स्टॉक की सुरक्षा और हमारे डीलरशिप सदस्यों को राहत की अपील की है। 

फाडा ने कहा कि हमने अपनी अपील में 1 मार्च 2020 से पहले खरीदे गए और 31 मार्च तक न बिक पाने वाले वाहनों की बिक्री के लिए 1 अप्रैल 2020 से आगे के समयसीमा की मांग की है।

फाडा का कहना है कि ज्यादातर ऑटो कंपनियां फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह से ही पूरी तरह से BS-6 वाहनों का निर्माण शुरु कर पाएंगे। फाडा के अध्यक्ष ने कहा कि फाडा के सदस्यों में बड़े डीलरशिप समूहों के साथ ही परिवार द्वारा संचालित देश के दूरदराज के इलाकों की परिचालन कर रही लघु इकाइयां भी हैं। ऐसे में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के बावजूद अगर डीलरों के पास 1 अप्रैल 2020 तक तक कुछ BS-4 वाहन न बिक पाने के चलते रह जाते हैं तो उन्हें इस समय सीमा से छूट देने की इजाजत देना चाहिए जिससे वो ऐसे वाहनों को बेच सकें। 

Web Title: FADA moves Supreme Court seeking relief in sale of BS-IV vehicles after April 1 deadline

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Carकार