Ducati Multistrada भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.99 लाख से शुरू

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 19, 2018 08:57 PM2018-06-19T20:57:37+5:302018-06-19T20:57:37+5:30

Multistrada1260 की बुकिंग शुरू हो गई और इन बाइक्स की डिलिवरी जून 2018 के अंत में की जाएगी।

Ducati Multistrada launched in india starting price 15.99 lakh rupees | Ducati Multistrada भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.99 लाख से शुरू

Ducati Multistrada भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.99 लाख से शुरू

Ducati India  ने Ducati Multistrada को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 15.99 लाख रुपये रखी गई है। Multistradaको दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, एक का नाम Multistrada1260 और दुसरे का नाम Multistrada 1260S रखा गया है।Multistrada1260 कंपनी की एक फ्लैगशिप एडवेंचर बाइक है। इस बाइक को पहले से ज्यादा पावर, नई चेचिस और कई छोटे-बड़े बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है।

Multistrada में 1262cc का लिक्विड कूल्ड L- Twin मोटर इंजन लगा है जो 9500rpm पर 158hp का पावर जनरेट करता है। ये बाइक पुराने मॉडल से कुल 6hp ज्यादा पावर जेनरेट करेगी। इस बाइक के टॉर्क में भी 1.5Nm का बढ़ोतरी की गई है जो अब 7500 rpm पर 129.5Nm  का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। Ducati  की ये बाइक्स नई  DVT इंजन से लैंस है जो बेहतर  low end भी टॉर्क पैदा करता है।

Multistrada1260 अंतराष्ट्रीय बाजार में चार अलग अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, हलांकि फिलहाल इसके दो ही वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च किया गया है। नई Multistrada में चार राइडिंग मोड्स हैं जिनके नाम स्पोर्ट, टूरिंग, अरबन और एंडोरो हैं। इस बाइक में नई चेचिश लगाई गई है जो हाय स्पीड पर बेहतर स्टेबिलिटी और हैंडलिंग प्रदान करता है।

बाजार में Multistrada1260 की टक्कर Triumph Tiger 1200 XCx और  BMW R1200 GS से होने वाली है। कीमत की बात करें तोMultistrada1260 की एक्स शोरुम कीमत 15.99 लाख रुपये वहीं Multistrada 1260 की एक्स शोरुम कीमत 18.06 लाख रुपये हैं। Multistrada1260 की बुकिंग शुरू हो गई और इन बाइक्स की डिलिवरी जून 2018 के अंत में की जाएगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Ducati Multistrada launched in india starting price 15.99 lakh rupees

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Ducatiडुकाटी