ड्रूम ने इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर कैटेगरी लॉन्च की, बुजुर्गों और दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए ऑस्ट्रिच मोबिलिटी से मिलाया हाथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2019 13:09 IST2019-08-24T13:09:58+5:302019-08-24T13:09:58+5:30

भारत में सबसे बड़ा ऑनलाइन ऑटो मार्केटप्लेस होने के नाते ड्रूम अपने प्लेटफॉर्म पर साइकिल से लेकर विमानों तक की एक विस्तृत कैटेगरी पेश कर रहा है। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए इस तरह की कैटेगरी शुरू करने वाली ड्रूम अपने डोमेन में पहली कंपनी है।

Droom Electric Wheel Chair Category Launch | ड्रूम ने इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर कैटेगरी लॉन्च की, बुजुर्गों और दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए ऑस्ट्रिच मोबिलिटी से मिलाया हाथ

फोटो क्रेडिट: Droom

Highlightsअत्याधुनिक तकनीकों के साथ बाजार में उपलब्ध अन्य व्हीलचेयर के मुकाबले यह इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर अधिक नेविगेटेबल, टिकाऊ और कॉस्ट-इफेक्टिव हैं। ड्रूम का कहना है कि हमने डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के साथ 21वीं सदी का मोबिलिटी प्लेटफार्म ऑनलाइन बनाया है।

परिवहन की स्वतंत्रता और मोबिलिटी तक पहुंच को सक्षम करने के लिए भारत के सबसे बड़े और अग्रणी ऑनलाइन ऑटोमोबाइल ट्रांजेक्शनल मार्केटप्लेस ड्रूम ने अपने प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रिक व्हील चेयर कैटेगरी लॉन्च की है। इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर के साथ ड्रूम अपने प्लेटफॉर्म पर मोबिलिटी स्कूटर और मैनुअल व्हीलचेयर जैसे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर रहा है।

भारत में सबसे बड़ा ऑनलाइन ऑटो मार्केटप्लेस होने के नाते ड्रूम अपने प्लेटफॉर्म पर साइकिल से लेकर विमानों तक की एक विस्तृत कैटेगरी पेश कर रहा है। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए इस तरह की कैटेगरी शुरू करने वाली ड्रूम अपने डोमेन में पहली कंपनी है। यह पहल सभी के लिए मोबिलिटी सॉल्युशन प्रदान करने की ड्रूम के विजन को रेखांकित करती है। अत्याधुनिक तकनीकों के साथ बाजार में उपलब्ध अन्य व्हीलचेयर के मुकाबले यह इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर अधिक नेविगेटेबल, टिकाऊ और कॉस्ट-इफेक्टिव हैं।

इसके अलावा यह ’स्प्लिट फ्रेम टेक्नोलॉजी’ वाली दुनिया की पहली व्हीलचेयर है। इससे ड्राइव कंट्रोल क्षमताओं का भरोसा मिलता है और रफ इलाकों में भी इसकी बेहतर गतिशीलता मिलती है। इसके जरिये ड्रूम ने अपने प्लेटफॉर्म पर दुनिया के सबसे अधिक किफायती ऑल-टेरेन व्हीलचेयर फ्रेम टेक्नोलॉजी की शुरुआत से बुजुर्गों और अन्य दिव्यांगों के लिए सुरक्षा, आराम और स्वतंत्रता के अधिकतम स्तर तक ड्रूम को लागू किया है।

ड्रूम के संस्थापक और सीईओ संदीप अग्रवाल ने कहा की, “हमने डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के साथ 21वीं सदी का मोबिलिटी प्लेटफार्म ऑनलाइन बनाया है। हम कारों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि यह बाजार ऐसी किसी भी चीज़ के लिए है जिसमें पहिया और मोटर है और जिसका उपयोग मानव परिवहन के लिए होता है। हम इस कैटेगरी को लॉन्च करने को लेकर सुपर उत्साहित हैं। हमारे प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर लाकर हमारा प्रयास सिर्फ समग्र लाभ के लिए न होकर समाज पर प्रभाव डालने के लिए मुनाफे से परे जाने का हमारा प्रयास है। 

हालांकि, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बेहतर फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की दिशा में कई प्रयास किए गए हैं, लेकिन ऑटोमोबाइल डोमेन ने उसके प्रति कभी भी सक्रिय रुख नहीं दिखाया। ऑनलाइन भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में अग्रणी होने के नाते हमारा उद्देश्य है कि हम उन्हें अधिक स्वतंत्रता, आराम और सुरक्षा प्रदान करते हुए डोमेन में इस अत्यधिक नए मोबिलिटी सॉल्युशन को शामिल करें।”

इस समय इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर की कैटेगरी दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर, मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, कोयम्बटूर, और अहमदाबाद सहित भारत के 19 शहरों में ड्रूम के प्लेटफार्म पर लाइव होगी। इन पावर्ड मोबिलिटी सॉल्युशन की कीमत 70 हजार से 3.5 लाख रुपए तक होगी। इस शुरुआत के साथ, ड्रूम बुजुर्ग और दिव्यांग ग्राहकों के लिए इस पहल के लाभों को लेकर आशावादी है और उनके प्रति अपने निरंतर समर्थन को जारी रखने का प्रयास करता है।

ड्रूम के बारे में
ड्रूम एक सिंगापुर होल्डिंग कंपनी है जिसकी भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में सहायक कंपनियां हैं। कंपनी ने अब तक छह दौर की फंडिंग में $125 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। कुछ प्रमुख निवेशक लाइटबॉक्स, बेनेक्स, बीनो, डिजिटल गैराज, टोयोटा त्सुशो कॉर्पोरेशन, इंटीग्रेटेड एसेट्स मैनेजमेंट और फैमिली ऑफिस ऑफ जापानी बेस्ड इनवेस्टर जो हिरो, फाउंडर जिगेएक्सएन हैं।

ऑस्ट्रिच मोबिलिटी के बारे में  
ऑस्ट्रिच मोबिलिटी का जन्म 2007 में मैकेनाइज्ड मोबिलिटी में इनोवेशन के लिए जुनून के चलते हुआ था। आज ऑस्ट्रिच भारत और विदेश में अपने इनोवेटिव मोबिलिटी सॉल्युशन के लिए जाना जाता है। हम अपने इनोवेशन को लेरक इतने जुनूनी और अनुशासित हैं कि हमारी रिसर्च लैब्स में आने वाले 10 में से सिर्फ एक आइडिया पर हम काम करते हैं। इन वर्षों में ऑस्ट्रिच ने मोबिलिटी, कस्टमाइजेशन, सुरक्षा और स्वतंत्रता के कंसेप्ट को नए सिरे से परिभाषित किया है। पावर्ड / इलेक्ट्रिक व्हील चेयर्स में भारत में मार्केट लीडर ऑस्ट्रिच शायद देश की एकमात्र कंपनी है, जो भारतीय सड़कों के अनुकूल व्हीलचेयर/मोबिलिटी स्कूटर विकसित करती है।

Web Title: Droom Electric Wheel Chair Category Launch

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे