भारतीय क्यों नही खरीद रहे हैं कार, मारुति के चेयरमैन ने बताई ये है बड़ी वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2019 05:05 PM2019-09-10T17:05:14+5:302019-09-10T17:05:14+5:30

वाहन बिक्री में लगातार गिरावट के पीछे लोगों ने अलग-अलग तर्क दिए। कुछ ने इसके लिए ओला-उबर जैसे कैब सर्विस को जिम्मेदार ठहराया तो कई लोगों ने महंगे बीमा, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत, भारी भरकम रोड टैक्स को इसके लिए जिम्मेदार माना।

Cars getting expensive unaffordable Maruti chairman RC Bhargava | भारतीय क्यों नही खरीद रहे हैं कार, मारुति के चेयरमैन ने बताई ये है बड़ी वजह

फाइल फोटो

Highlightsकारों की महंगी कीमत को स्लोडाउन का एक कारण मारुति के चेयरमैन ने बताया।इसके साथ ही उन्होंने बीमा की कीमत, महंगे रोड टैक्स को भी कार की बिक्री में गिरावट का एक कारण बताया।

ऑटो मोबाइल सेक्टर में दो पहिया, चार पहिया से लेकर सवारी वाहनों तक बिक्री में लगातर हो रही गिरावट को जहां आर्थिक मंदी से जोड़कर देखा जा रहा है वहीं मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव का बयान आया है। आर सी भार्गव के अनुसार वाहनों की बिक्री में गिरावट की वजह आर्थिक मंदी नहीं बल्कि कारों का महंगा होना है।

पेट्रोल-डीजल का महंगा होना भी है एक कारण
आर सी भार्गव का कहना है कि बैंकिंग सिस्टम की कमजोर निर्णय शक्ति और कारों में लगातार बढ़ रहे एयरबैग्स, एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स की वजह से कारें महंगी होती गई। इससे आम आदमी के लिए एंट्री लेवल कार खरीदना महंगा हो गया। इसके अलावा भार्गव ने पेट्रोल-डीजल पर सरकारों द्वारा लगाए जाने वाले महंगे टैक्स को भी जिम्मेदार ठहराया है।

जीएसटी में दी गई छूट का नहीं पड़ेगा कोई असर
भार्गव ने रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन चार्जेस की अधिक कीमत को कारों की कम हो रही बिक्री के लिए एक कारण बताया। कारों की बिक्री की सुस्त रफ्तार को गति देने के लिए सरकार की तरफ से जीएसटी दर में दी गई छूट के बारे में उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। जबकि सियाम ने जीएसटी दर के घटाए जाने के सरकार के कदम की तारीफ की थी।

ओला-उबर नहीं है जिम्मेदार
टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में भार्गव ने कहा कि बाइक चलाने वाले लोग कार चलाना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। यहां तक कि ऑटो सेक्टर में वाहनों की कम बिक्री के पीछे कई लोगों ने ओला-उबर जैसे कैब सर्विस को भी काफी हद तक जिम्मेदार बताया लेकिन भार्गव ने इस तर्क को खारिज कर दिया।

महंगा बीमा-रोड टैक्स है बड़ा कारण
भार्गव ने कहा कि बीमा की ज्यादा कीमत, राज्यों में अधिक रोड टैक्स, नए-नए नियमों की वजह से एंट्री लेवल की कारों में कम से कम 55,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। इसमें 20,000 रुपये तो सिर्फ रोड टैक्स की वजह से बढ़ा हुआ है।   

Web Title: Cars getting expensive unaffordable Maruti chairman RC Bhargava

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे