होंडा ने लॉन्च की अपनी सबसे कम कीमत वाली बाइक, जानें CD 110 Dream की खासियत

By रजनीश | Updated: June 2, 2020 11:48 IST2020-06-02T11:48:39+5:302020-06-02T11:48:39+5:30

होंडा सहित कुछ अन्य बाइक निर्मता कंपनियां भी कम कीमत वाली बाइक लॉन्च करने पर जोर दे रही हैं। इसके पीछे शायद यह वजह भी हो सकती है कि मार्केट के जानकारों का कहना है कि कोरोना के बाद पर्सनल वाहनों की डिमांड बढ़ेगी।

BS6 Honda CD 110 Dream launched; price, features, variants, other details are here | होंडा ने लॉन्च की अपनी सबसे कम कीमत वाली बाइक, जानें CD 110 Dream की खासियत

बाइक के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Highlightsहोंडा ने सीडी 110 ड्रीम में 109.51cc वाला फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। इस बाइक के स्टैंडर्ड और डीलक्स मॉडल क्रमश: 64,505 रुपये और 65,505 रुपये में उपलब्ध हैं।

होंडा ने अपनी सबसे कम कीमत वाली बाइक सीडी 110 ड्रीम (CD 110 Dream) का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस बाइक के दो स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट लॉन्च किए हैं। बाइक में नए एमिशन नॉर्म्स वाले BS6 इंजन के अलावा कई नए अपडेट दिए गए हैं। 

होंडा ने सीडी 110 ड्रीम के बॉडीवर्क में थोड़ा बदलाव किया है। इस बाइक में नए ग्राफिक्स, क्रोम एग्जॉस्ट शील्ड, बॉडी कलर मिरर्स और सिल्वर फिनिश वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं। 

​इंजन
होंडा ने इस बाइक में 109.51cc वाला फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। यह इंजन 7500 rpm पर 8.6hp की पावर और 5500 rpm पर 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। 

यह बाइक होंडा की एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नॉलजी से लैस है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह फ्रिक्शन को कम करके परफॉर्मेंस और माइलेज को बढ़ाता है।

यह बाइक कम कीमत की होने के बावजूद इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच के साथ आती है। ट्यूबलेस टायर के साथ आने वाली इस बाइक को लेकर कंपनी का कहना है कि इसकी सीट भी अब 15mm ज्यादा लंबी है। 

बाइक के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी ने सभी तरह के पसंद वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसे कुल 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। हालांकि 4 कलर स्टैंडर्ड वेरियंट और 4 कलर ऑप्शन डीलक्स वेरियंट में देखने को मिलते हैं। 

स्टैंडर्ड वेरिएंट वाली बाइक ब्लू-ब्लैक, केबिन गोल्ड-ब्लैक, रेड-ब्लैक और ग्रे-ब्लैक कलर में उपलब्ध है। वहीं इसका डीलक्स वेरिएंट ब्लैक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, जिनी ग्रे मेटैलिक और इम्पीरियल रेड मेटैलिक कलर के साथा उपलब्ध है।

कीमत
अंत में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु कीमत की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड और डीलक्स मॉडल क्रमश: 64,505 रुपये और 65,505 रुपये में उपलब्ध हैं। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

होंडा की इस बाइक की टक्कर हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट, हीरो पैशन प्रो, TVS Radeon, TVS स्टार सिटी प्लस, बजाज CT 110 और प्लैटिना 110 H-Gear जैसी बाइक्स से होगी।

Web Title: BS6 Honda CD 110 Dream launched; price, features, variants, other details are here

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bikeबाइक