BMW ने 10 लाख कारों को वापस मंगाया, ये है बड़ी वजह
By रामदीप मिश्रा | Updated: October 23, 2018 16:03 IST2018-10-23T16:01:07+5:302018-10-23T16:03:28+5:30
इसी साल जुलाई में सबसे पहले बीएमडब्ल्यू कारे में आग लगने की घटना सामने आई थीं। उसके बाद कंपनी ने 42 अलग-अलग मॉडल्स की करीब एक लाख से ज्यादा कारों को वापस मंगवाया था।

BMW ने 10 लाख कारों को वापस मंगाया, ये है बड़ी वजह
लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने करीब 10 लाख वाहनों वापस मंगाया है। दरअसल, लंबे समय से कंपनी को शिकायतें मिलती आ रही है कि उसकी गाड़ियों में तकनीकी खराबी है और यह समस्या एग्जॉस्ट सिस्टम है, जिसकी वजह से आग लगने का खतरा बना रहता है।
बीएमडब्ल्यू की कारों में गड़बड़ी की खबरें उस समय सामने आई थीं जब लोगों ने कार में आग लगने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कराए थे, जिसके बाद से कंपनी अब तक करीब लाख से ज्यादा खराब कारों को वापस भी मंगवा चुकी है।
BMW recalls over 1 million cars over exhaust system fire risk, reports AFP
— ANI (@ANI) October 23, 2018
इसी साल जुलाई में सबसे पहले बीएमडब्ल्यू कारे में आग लगने की घटना सामने आई थीं। उसके बाद कंपनी ने 42 अलग-अलग मॉडल्स की करीब एक लाख से ज्यादा कारों को वापस मंगवाया था।
बताया जा रहा है कि ज्यादातर 2011 से 2016 के बीच बनी कारों में आग लगने वाला डिफेक्ट देखा जा रहा है। इन कारों के एग्जॉस्ट गैस रिसर्कुलेशन कूलर्स में खराबी आ रही थी, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही थीं। फिलहाल कंपनी इस दिक्कत को ठीक करने को लेकर काम कर रही है।
वहीं, पिछले साल कंपनी ने कहा था कि इन वाहनों में दो अलग-अलग खराबियां हैं, जिनसे आग लगने का खतरा बढ़ा है। 2006 से 2011 तक के बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज मॉडल की 6,70,000 से अधिक वाहनों में में वायरिंग खराब है, जिससे गाड़ी अधिक गर्म हो जाती है।
इसके अलावा 2007-2011 मॉडल के 7,40,000 वाहनों में खराब वॉल्व हीटर है। इस वॉल्व हीटर में जंग लग सकता है जिससे दुर्घटना की संभावना है। डीलर्स इन खराब उपकरणों को निशुल्क बदलेंगे।