बीएमडब्ल्यू मोटोराड भारत के क्रूजर बाइक बाजार में उतरी, नया आर18 मॉडल पेश, कीमत 18 लाख रुपये से शुरू
By भाषा | Updated: September 19, 2020 14:22 IST2020-09-19T14:22:15+5:302020-09-19T14:22:49+5:30
BMW कंपनी ने एक बयान में कहा कि क्रूजर बाइक मॉडल का ऑर्डर शनिवार से ही बीएमडब्ल्यू मोटोराड डीलर को दिया जा सकता है। इसकी कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू है।

भारत के क्रूजर बाइक बाजार में उतरी बीएमडब्ल्यू मोटोराड
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटोराड भारत के क्रूजर बाइक बाजार में उतर गई है। कंपनी ने अपना पूरी तरह नया आर18 मोटरसाइकिल मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया है। बीएमडब्ल्यू आर18 दो संस्करणों में पेश की गई है। इनकी शोरूम कीमत क्रमश: 18.9 लाख रुपये और 21.9 लाख रुपये है।
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस मॉडल का ऑर्डर आज से ही बीएमडब्ल्यू मोटोराड डीलर को दिया जा सकता है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप के अध्यक्ष विक्रम पावह ने कहा, ‘बीएमडब्ल्यू आर18 के जरिये बीएमडब्ल्यू मोटोराड क्रूजर खंड में उतर गई है। इसकी काफी समय से प्रतीक्षा थी। भारत में बाइक प्रेमी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे।’
इस संस्करण के विशेष मुख्य आकर्षण में लाइटवेट में ब्लैकस्टॉर्म मेटालिक पेंटवर्क, सीट बैज, हेडलाइट प्रो, एडैप्टिव हेडलाइट, डे-टाइम राइडिंग लाइट फर्स्ट एडिशन पैक और साइड कवर पर ‘फर्स्ट एडिशन पैक और फर्स्ड एडिशन क्रोम क्लैस्प शामिल हैं।
साथ ही पहले एडिशन में खास वेलकम बॉक्स भी कंपनी अपने ग्राहकों को देने जा रही है। इसके तहत कुछ लाइफस्टाइल एक्सेसरिज सहित कंपनी से जुड़ी एक किताब है जो इसके 100 साल का इतिहास बताती है।
बाइक के तीन स्टैंडर्ड राइडिंग मोड्स हैं। ये हैं रेन, रॉल और रॉक। साथ ही इसमें ऑटोमेटिक स्टेबेलिटी कंट्रोल, डायनिमिक इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल जैसे फीचर भी शामिल हैं।