पेट्रोल-डीजल पड़ता है महंगा, तो CNG से चलने वाली ये 3 कार हैं बेस्ट

By रजनीश | Published: June 8, 2020 09:54 AM2020-06-08T09:54:53+5:302020-06-08T09:54:53+5:30

कार से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए पेट्रोल-डीजल के अलावा ईंधन के अन्य विकल्पों पर लंबे समय से चर्चा होती रही है। कुछ विकल्प सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों के रूप में तो हमारे सामने हैं। लेकिन इन विकल्पों के अपने फायदे और नुकसान हैं। यही वजह है कि हाइड्रोजन चलित वाहनों पर भी लंबे समय से रिसर्च चल रही है।

best cng cars cheapest cng car Hyundai Grand i10 nios Maruti Wagon R and alto | पेट्रोल-डीजल पड़ता है महंगा, तो CNG से चलने वाली ये 3 कार हैं बेस्ट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपेट्रोल-डीजल के मुकाबले सीएनजी कार से चलना सस्ता पड़ता है। इसके साथ ही इससे पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचता है। पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों का माइलेज निकालने के लिए हम किमी/लीटर का पैमाना मानते हैं। इसी तरह सीएनजी कारों का माइलेज चेक करने के लिए किमी/किलोग्राम का पैमाना मानते हैं।

कार के इस्तेमाल में लोगों के सामने एक बड़ी समस्या ईंधन की लागत को लेकर होती है। पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कार के मुकाबले सीएनजी वाली कार का इस्तेमाल लोगों के लिए थोड़ा सस्ता होता है। ऐसे में अगर आपको सीएनजी से चलने वाली सस्ती कार के बारे में भी जानकारी मिल जाए तो फिर तो समस्या काफी हद तक हल हो जाए। तो हम आपको बाजार में मौजूद कुछ किफायती सीएनजी कार के बारे में बता रहे हैं। इनमें से आप अपनी सुविधानुसार बेहतर विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। 

मारुति-ऑल्टो
मारुति सुजुकी की CNG मॉडल वाली ऑल्टो कार में 796cc का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 6000 Rpm पर 47.33 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। 

सीएनजी ऑल्टो पेट्रोल ईंधन के साथ 22.05 किमी/लीटर का माइलेज और सीएनजी के साथ 32.59 किमी/किलो का माइलेज देती है। बीएस6 इंजन के साथ आने वाले सीएनजी मॉडल ऑल्टो की शुरुआती कीमत 4.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 

मारुति-वैगनआर
वैगनआर के सीएनजी मॉडल में 998cc का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 5000 Rpm पर 58.33 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 78 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मारुति की ऑफिशियल साइट के मुताबिक यह कार सीएनजी के साथ 32.52 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है। 

इस कार के फ्रंट में भी डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

ह्युंडई-ग्रैंड आई10 निऑस
ह्युंडई ग्रैंड i10 निऑस के सीएनजी मॉडल में 1197cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 68 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 95.12 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। 

कार के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.62 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Web Title: best cng cars cheapest cng car Hyundai Grand i10 nios Maruti Wagon R and alto

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे