बेनेली की बाइक अब भारत में आ गई है। हैदराबाद की अधिश्वर ऑटो राइड इंडिया-महावीर ग्रुप ने इसे भारत में बेचने की जिम्मेदारी ली है। इस कंपनी की बाइक तमाम खूबियों के बाद भी सबसे अहम बात यह है कि इन बाइक की कीमत 6.20 लाख रुपये तक होगी। इस कंपनी की सबसे सस्ती बाइक 3.50 लाख रुपये की है।
उल्लेखनीय है कि भारत में सात लाख रुपये तक की कार सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन है। लेकिन क्या भारत के यूजर 6.20 लाख रुपये तक की बाइक खरीदेंगे? लेकिन इसका जवाब भी सामने है। ग्रुप ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी टोकन वैल्यू रखी है 10,000 रुपये हैं। अहम बात की लोगों ने बुकिंग शुरू भी कर दी है।
6.20 लाख ने भारत में उतारे हैं तीन तरह की बाइक
इटली की बाइक निर्माता कंपनी ने भारत में महावीर ग्रुप के साथ मिलकर तीन तरह की बाइक उतारी है। इसमें बेनेली TNT 300, बेनेली 302R और बेनेली TNT 600i है। इनकी कीमत क्रमशः 3.50 लाख, 3.70 लाख और 6.20 लाख रुपये है।
बेनली बाइक की इंजन हैं दमदार
अगर बात इन बाइक की इंजन की करें, तो TNT 300 में 300cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन लगे हैं। वहीं TNT 600i में 600cc का इन-लाइन, 4-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है।
बेनली बाइक की मई तक होगी बुकिंग
महावीर ग्रुप बेनली बाइक की डीलरशिप 2019 की 25 तक की ली है। ऐसे में यह एक प्रयोग के तौर पर होगा। अगर भारत के बाइक राइडर इन बाइक को पसंद करते हैं तो अगले साल कई और प्लेयर मैदान में मंहगी बाइक उतार सकते हैं।