'कम कीमत' में दमदार बाइक की चाहत रखने वालों के लिए आ गई पल्सर 125 स्प्लिट सीट, दिया गया है लेटेस्ट बीएस6 इंजन
By रजनीश | Updated: June 18, 2020 18:00 IST2020-06-18T18:00:50+5:302020-06-18T18:00:50+5:30
आप भी पल्सर लाइनअप की बाइक खरीदना चाहते हैं और बजट के चलते नहीं खरीद रहे थे तो अब बजाज ने कम कीमत वाली पल्सर 125 स्प्लिट सीट लॉन्च कर दी है।

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया
बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने सबसे सस्ती पल्सर 125 का नया स्प्लिट सीट वेरियंट लॉन्च कर दिया है। पल्सर 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट की कीमत 79,091 रुपये है। स्टैंडर्ड पल्सर 125 के मुकाबले नए स्प्लिट सीट वेरियंट में कुछ एक्स्ट्रा फीचर दिए गए हैं।
इस नई पल्सर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड दिया गया है। यह पल्सर स्टैंडर्ड पल्सर 125 से थोड़ा अलग लुक के साथ आती है। इसके फ्यूल टैंक और रियर काउल पर 3D लोगो दिए गए हैं। बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार है। ब्लैक अलॉय वील्ज पर बाइक के कलर के आधार पर नियॉन हाइलाइट्स दी गई हैं।
पावर
नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट में स्टैंडर्ड पल्सर 125 वाला ही इंजन दिया गया है। बीएस6 कम्प्लायंट 125 cc का यह इंजन 8500 rpm पर 11.6 bhp की पावर और 6500 rpm पर 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
नई पल्सर 125 स्प्लिट के फ्रंट में 240 mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के व्हील 17-इंच के हैं। सस्पेंशन की बात करें, तो फ्रंट में 31 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन हैं।
कलर
नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइक तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसमें ब्लैक रेड, ब्लैक सिल्वर और मैट ब्लैक के साथ नियॉन ग्रीन शामिल हैं। मार्केट में इस बाइक की टक्कर होंडा SP 125 और हीरो ग्लैमर से है।