फिर महंगी हुई Bajaj Dominar, इस साल तीसरी बार बढ़ी कीमत

By सुवासित दत्त | Published: July 11, 2018 11:46 AM2018-07-11T11:46:01+5:302018-07-11T11:46:01+5:30

Bajaj Dominar का सीधा मुकाबला Mahindra Mojo और Royal Enfield Thunderbird 350 से है।

Bajaj Dominar Prices Hiked For The Third Time In 2018 | फिर महंगी हुई Bajaj Dominar, इस साल तीसरी बार बढ़ी कीमत

फिर महंगी हुई Bajaj Dominar, इस साल तीसरी बार बढ़ी कीमत

बजाज ऑटो ने एक बार फिर अपनी फ्लैगशिप बाइक Bajaj Dominar की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है। 1 जुलाई, 2018 से Bajaj Dominar 2,000 रुपये महंगी हो गई है। 2018 में ये तीसरी बार है जब कंपनी ने इस बाइक की कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले भी इसी साल इस बाइक की कीमत दो बार 2-2 हज़ार रुपये बढ़ाई गई थी। जनवरी, 2018 से लेकर अब तक इस बाइक की कीमतों में 6,000 रुपये का इज़ाफा किया जा चुका है।

Suzuki Intruder Vs Bajaj Avenger 180: जानें इन दोनों बाइक्स के बीच क्या है अंतर

फिलहाल, Bajaj Dominar के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है। वहीं, अब इसके एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.62 लाख रुपये हो गई है। इससे पहले मई 2018 में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये थी।

Bajaj Pulsar Classic 150 भारत में लॉन्च, कीमत 67,437 रुपये

Bajaj Auto ने इस बाइक को दिसंबर 2016 में भारतीय बाज़ार में उतारा गया था। तब इसके नॉन-एबीएस वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये रखी गई थी। अब तक इस बाइक की कीमतों में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। Bajaj Dominar का सीधा मुकाबला Mahindra Mojo और Royal Enfield Thunderbird 350 से है।

Web Title: Bajaj Dominar Prices Hiked For The Third Time In 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे