Bajaj CT100 रेंज की बाइक कीमतों में कटौती, अब 30,714 रुपये से शुरू

By सुवासित दत्त | Published: March 29, 2018 10:48 AM2018-03-29T10:48:18+5:302018-03-29T10:48:18+5:30

Bajaj CT100 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कई गई है। वहीं, CT100 KS की कीमतों में करीब 7,000 रुपये की कटौती कई गई है।

Bajaj CT100 Range Gets A Price Cut, now starts from Rs 30714 | Bajaj CT100 रेंज की बाइक कीमतों में कटौती, अब 30,714 रुपये से शुरू

Bajaj CT100 रेंज की बाइक कीमतों में कटौती, अब 30,714 रुपये से शुरू

HighlightsBajaj CT100 B और KS Alloy वेरिएंट में 99.27, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा हैBajaj CT100 ES वेरिएंट में 102 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा हैBajaj CT100 का मुकाबला TVS Sport, Hero HF Dawn, Hero HF Deluxe, Hero Spledor iSmart और TVS XL 100 से है

Bajaj ऑटो ने बिना किसी आधिकारिक घोषणा के अपनी एंट्री-लेवल बाइक रेंज णऊ100 कीमतों में कटौती की है। Bajaj CT100 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसकी कीमत अब 30,714 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू हो रही है। Bajaj CT 100 B की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 30,714 रुपये कर दी गई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 32,653 रुपये थी। 

जल्द लॉन्च हो सकता है Bajaj Pulsar का नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल, जानें क्या होगा खास

इसके अलावा बाइक के मिड वेरिएंट Bajaj CT100 KS की अब  कीमत 31,802 रुपये कर दी  गई है। सबसे ज्यादा कटौती इसी वेरिएंट में किया गया है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 38,637 रुपये थी जिसमें करीब 6835 रुपये की कटौती कई गई है। टॉप-वेरिएंट Bajaj CT100 ES की कीमत 41,997 रुपये से घटाकर 39,885 रुपये कर दी गई है।

2018 Bajaj Avenger Street 180 भारत में लॉन्च, कीमत 83,475 रुपये

Bajaj CT100 B और KS Alloy वेरिएंट में 99.27, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8 बीएचपी का  पावर और 8.05Nm टॉर्क देता है। वहीं, Bajaj CT100 ES वेरिएंट में 102 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7.5 बीएचपी का पावर और 8.24Nm का टॉर्क देता है। इन तीनों वेरिएंट में 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

2018 Bajaj Discover 110 और Discover 125 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Bajaj CT100 रेंज की बाइक्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, SNS ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स लगाए गए हैं। Bajaj CT100 का मुकाबला TVS Sport, Hero HF Dawn, Hero HF Deluxe, Hero Spledor iSmart और TVS XL 100 से है।

Web Title: Bajaj CT100 Range Gets A Price Cut, now starts from Rs 30714

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे