ऑटो सेक्टर में मंदी जारी, बजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर में 9 फीसदी गिरी

By भाषा | Published: November 1, 2019 11:53 AM2019-11-01T11:53:37+5:302019-11-01T11:53:37+5:30

अक्टूबर 2019 में वाहन निर्यात एक प्रतिशत गिरकर 1,84,432 इकाई पर रहा।

Bajaj Auto domestic sales dip 9% in October | ऑटो सेक्टर में मंदी जारी, बजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर में 9 फीसदी गिरी

फाइल फोटो

Highlights एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 5,06,699 वाहनों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को बताया कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 2,78,776 वाहन रही।

बजाज ऑटो लिमिटेड की अक्टूबर महीने में कुल बिक्री 9 प्रतिशत गिरकर 4,63,208 इकाई रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 5,06,699 वाहनों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को बताया कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 2,78,776 वाहन रही। अक्टूबर 2018 में उसने 3,19,942 गाड़ियां बेची थीं।

इस दौरान , घरेलू बाजार में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 14 प्रतिशत गिरकर 2,42,516 इकाइयों पर रही , जो एक साल पहले इसी महीने 2,81,582 इकाइयों पर थी। कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 36,260 इकाई रही। अक्टूबर 2018 में उसने 38,360 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी।

इस दौरान , बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी ने कहा कि वाहनों के निर्यात में भी कमी आई है। अक्टूबर 2019 में वाहन निर्यात एक प्रतिशत गिरकर 1,84,432 इकाई पर रहा। एक साल पहले की इसी महीने उसने 1,86,757 वाहनों का निर्यात किया था। 

Web Title: Bajaj Auto domestic sales dip 9% in October

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bajajबजाज