बजाज ऑटो के बोर्ड ने एमडी, सीईओ के रूप में राजीव बजाज की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी

By भाषा | Published: March 18, 2020 01:06 PM2020-03-18T13:06:42+5:302020-03-18T13:07:31+5:30

बजाज ऑटो दो-पहिया और तीन पहिया वाहन निर्माता कंपनी है। बजाज की पल्सर काफी लोकप्रिय बाइक है। हाल ही में कंपनी ने पल्सर 125 सीसी का भी बीएस6 वर्जन लॉन्च कर दिया है।

Bajaj Auto board approves reappointment of Rajiv Bajaj as MD & CEO | बजाज ऑटो के बोर्ड ने एमडी, सीईओ के रूप में राजीव बजाज की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी ने बीएसई को बताया, “कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राजीव बजाज, जिनका पांच साल का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को खत्म हो रहा है।राजीव बजाज को को एक अप्रैल 2020 से पांच साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त किया गया है।

बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रूप में राजीव बजाज की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई। कंपनी ने बीएसई को बताया, “कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राजीव बजाज, जिनका पांच साल का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को खत्म हो रहा है, को एक अप्रैल 2020 से पांच साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त किया गया है।” उनकी इस नियुक्ति के लिए कंपनी की आगामी आमसभा में शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी है।

 

Web Title: Bajaj Auto board approves reappointment of Rajiv Bajaj as MD & CEO

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bajajबजाज