मंदी की मार: कार कंपनी ने ऑफर किया 63% डिस्काउंट, खरीदार कर सकेंगे दो लाख तक की बचत

By स्वाति सिंह | Published: September 24, 2019 06:19 PM2019-09-24T18:19:19+5:302019-09-24T18:19:19+5:30

Hyundai मोटर इंडिया Xcent पेट्रोल और डीजल पर 95,000 डिस्काउंट, एलांट्रा पर दो लाख रुपये, क्रेटा पर चार साल की एक्स्ट्रा वारंटी और वरना पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Auto recession: Hyundai Motor ups discount by about 63% | मंदी की मार: कार कंपनी ने ऑफर किया 63% डिस्काउंट, खरीदार कर सकेंगे दो लाख तक की बचत

1234 रुपये की सबसे कम EMI (पहले साल) का भी ऑफर कर रही है।

HighlightsHyundai मोटर अपनी सभी कारों पर पूरे 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।इस ऑफर के बाद से इस दिवाली एक नई कार खरीदने का आपके पास एक शानदार मौका है।

फेस्टिव सीजन शुरू होने ही वाला है, दक्षिण कोरिया की कंपनी Hyundai मोटर अपनी सभी कारों पर पूरे 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर के बाद से इस दिवाली एक नई कार खरीदने का आपके पास एक शानदार मौका है।

साथ ही कंपनी Xcent पेट्रोल और डीजल पर 95,000 डिस्काउंट, एलांट्रा पर दो लाख रुपये, क्रेटा पर चार साल की एक्स्ट्रा वारंटी और वरना पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

इसके अलावा 1234 रुपये की सबसे कम EMI (पहले साल) का भी ऑफर कर रही है। ये सभी डिस्काउंट और ऑफर्स सिर्फ 30 सितंबर 2019 तक ही वैलिड हैं।

यहां देखें Hyundai की किस कार पर कितना मिलेगा डिस्काउंट

गाड़ी डिस्काउंट मॉडल 
हुंडई ग्रैंड आई 1095,000 रुपये  पेट्रोल और डीजल
हुंडई सेंट्रो65,000 रुपये  पेट्रोल
हुंडई एलीट आई 2065,000 रुपये  पेट्रोल 
हुंडई टूसों2 लाख रुपयेपेट्रोल और डीजल


Hyundai मोटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान 2.77 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी के वाहनों की बिक्री आलोच्य अवधि में 2,03,729 इकाई रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष के अप्रैल-अगस्त के दौरान 2,26,396 इकाई थी। चालू वित्त वर्ष में बिक्री में गिरावट के बावजूद कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 15.59 प्रतिशत से बढ़कर 18.36 प्रतिशत पर आ गयी। Hyundai मोटर इंडिया लि. के राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख विकास जैन ने कहा, ‘‘Hyundai मोटर इंडिया के लिये 2019 मील का पत्थर है। हमने तीन अलग-अलग खंडों में तीन उत्पाद पेश किये...नये वाहनों को बाजारों में उतारने से ग्राहकों का आकर्षण बढ़ा है, लोग शोरूम में आ रहे हैं और बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है।’’ 

Web Title: Auto recession: Hyundai Motor ups discount by about 63%

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे